नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा: नुरमी गेम्स में 89.30 मीटर थ्रो कर बनाया नेशनल रिकॉर्ड, जीता सिल्वर मेडल
- Hindi News
- Sports
- Paavo Nurmi Games 2022 Neeraj Chopra Shatters Own National Record With 89.30m Throw
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ओलिंपिक चैंपियन जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा टोक्यो गेम्स के बाद पहली बार मैदान पर उतरे। फिनलैंड में आयोजित पावो नुरमी गेम्स में नीरज ने 89.30 मीटर थ्रो किया और पर्सनल बेस्ट देकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, वे गोल्ड से चूक गए। उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। फिनलैंड के ओलिवर हेलेंडर ने 89.83 मीटर की थ्रो के साथ गोल्ड और ग्रेनाडा के एंडरसन पिटर्स ने 84.65 मीटर थ्रो कर ब्रॉन्ज जीता। नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के अपने नेशनल रिकॉर्ड को बेहतर बनाया, जो उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के दौरान हासिल किया था।
90 मीटर पर थी नजर
नीरज ने इस साल एक इंटरव्यू में कहा था कि वह 90 मीटर पार करने के लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं। उनकी कोशिश है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले 90 मीटर का लक्ष्य हासिल कर लें, ताकि वर्ल्ड के टॉप थ्रोअर की लिस्ट में शामिल हो सकें। नीरज को अमेरिका में 15 से 24 जुलाई के बीच होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेना है। उससे पहले 30 जून को स्टॉकहोम में शीर्ष स्तरीय डायमंड लीग प्रतियोगिता में भी हिस्सा लेंगे। अभी वह फिनलैंड के कुओरताने ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं और 22 जून तक यहां पर रहेंगे।
अब अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स
नीरज का अब अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतना है। वर्ल्ड चैंपियनशिप अमेरिका में 15 से 24 जुलाई के बीच है। वहीं कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच बर्मिंघम में होना है। नीरज ने टोक्यो ओलिंपिक गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद कहा था कि उनका अगला लक्ष्य देश के लिए कॉमनवेल्थ और वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतना है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.