नीरज के गांव में खुशी की लहर: सिल्वर जीतते ही पिता की आंखों में छलक उठे खुशी के आंसू, खांद्रा गांव में जश्न शुरू
- Hindi News
- Sports
- World Athletics Championships; Medal Celebration In Neeraj Village
पानीपथ8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुबह के 4 बजे थे लेकिन, पानीपथ के पास खंद्रा गांव में अलग माहौल था। सभी नीरज चोपड़ा के घर में एकत्रित थे। यहां का बेटा वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए भाला जो फेंक रहा था। सबसे मैच देखने के लिए बड़े पर्दे की व्यवस्था की गई थी।
जैसे ही मेडल आया मिठाई और लड्डू बांटने लगे
मेडल कन्फर्म होने के बाद नीरज के गांव में मिठाई और लड्डू बांटे जाने लगे। लोगों नीरज के पिता को लड्डू खिलाए जा रहे हैं। नीरज के पिता भी अपने बेटे के मेडल से बेहद खुश हैं।
पहले थ्रो से निराशा, चौथे में सब उछल पड़े
जैसे ही फाइनल शुरू हुआ सब के सब पर्दे के सामने बैठ गए। पहले तो नीरज के शुरुआती थ्रो से निराशा हुई। लेकिन गांव के बुजुर्गों ने कहा कि अभी इवेंट बाकी है। उसके बाद जब ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 90 मीटर से ज्यादा भाला फेंका तो लगा कि मेडल हाथ से फिसल जाएगा। सब शांत थे।
नीरज ने दूसरे थ्रो में 82.39 मीटर और तीसरे में 86.37 मीटर दूर भाला फेंका। जो मेडल के लिए काफी नहीं था। फिर नीरज ने चौथे प्रयास में 88.13 मीटर का भाला फेंका तो गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। सब चिल्लाने लगे। जैसे ही नीरज का सिल्वर एनाउंस हुआ। नीरज के पिता की आखों में आंसू आ गए। ये खुशी के आंसू थे।
पिता बोले- देश के लिए गोल्ड भी लाना है
नीरज के पिता सतीश कुमार ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर जश्न मनाते हुए कहा कि अभी उसे देश के लिए गोल्ड भी लाना है। नीरज की मां सरोज देवी ने कहा कि वह बेहद खुश हैं। कठिन परिश्रम के फल मिला। हमें पक्का यकीन था कि वह इस इवेंट में मेडल जीतेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.