- Hindi News
- Sports
- Pakistan Vs Netherlands World Cup LIVE Score Update; Babar Azam Scott Edwards | PAK NED Playing 11
स्पोर्ट्स डेस्क25 मिनट पहले
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज एक इंट्रस्टिंग मैच होगा। यह मुकाबला ऐसी दो टीमों के बीच है, जिन्होंने इस वर्ल्ड कप के अब तक के सफर में एक भी मैच नहीं जीता। लिहाजा, ये कहा जा सकता है पाकिस्तान और नीदरलैंड के इस अहम मुकाबले में जो भी टीम हारी, उसकी घर वापसी तय हो जाएगी।
नीदरलैंड को तो पहले ही बहुत मजबूत नहीं माना जा रहा था, लेकिन पाकिस्तान पहले भारत और बाद में जिम्बाब्वे के खिलाफ जिस तरह हारा, उससे हर कोई हैरान है। हालांकि, ये भी सही है कि उसके ये दोनों ही मुकाबले क्लोज एनकाउंटर रहे।
यह मैच पर्थ की बाउंसी विकेट पर खेला जाएगा। मुकाबला रविवार दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक टी-20 मुकाबला हुआ है और यह पाकिस्तान ने जीता था।
पाकिस्तान के हौसले पस्त
गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने माना था कि उनकी टीम तीनों ही डिपार्टमेंट्स में कमजोर साबित हुई है। बाबर ने यह भी माना कि उनका अब सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल है। हालांकि, उन्होंने वापसी का भरोसा भी जताया। पाकिस्तान के पास शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह और शादाब खान जैसे बेहतरीन बॉलर्स हैं।
बाबर और मोहम्मद रिजवान की ओपनिंग पेयर को दुनिया में सबसे बेहतरीन माना जाता है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में अब तक उनका फ्लॉप शो रहा। भारत के खिलाफ तो बाबर खाता तक नहीं खोल सके थे।
नीदरलैंड के पास खोने को कुछ नहीं
नीदरलैंड के पास बतौर टीम छाप छोड़ने का अच्छा मौका है। गुरुवार को भारत ने उन्हें करीब-करीब एकतरफा हराया था। नीदरलैंड के पास बैलेंस्ड बॉलिंग अटैक है, लेकिन बैटिंग में टॉप ऑर्डर क्लिक नहीं कर रहा और यही उनके लिए मुसीबत का सबब है। इस टूर्नामेंट की सबसे फील्डिंग साइड उनके पास है।
एक और बात यह है कि नीदरलैंड के पास खोने को कुछ नहीं है। इसलिए अगर वो यूनिट के तौर पर परफॉर्म कर गए तो पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ जाएंगी और उम्मीदें खत्म हो जाएंगी।
पिच और मौसम का मिजाज
इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, बारिश की आशंका 30% है। हवा की रफ्तार भी करीब 35 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। हालांकि, देर शाम यह कम हो सकती है।
पर्थ का विकेट ऑस्ट्रेलिया का सबसे तेज और बाउंसी माना जाता है। इस विकेट पर हल्की घास भी है। पाकिस्तान के पेस अटैक को यह विकेट रास आएगा, क्योंकि यह उनकी ताकत है। नीदरलैंड के पास भी अच्छा पेस अटैक है और उस पर पाकिस्तान की कमजोर बैटिंग उनके फेवर में जा सकती है।
पाकिस्तान और नीदरलैंड का फुल स्क्वाड
पाकिस्तानीदरलैंड: मीकेरेन।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.