हरारे3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीदरलैंड के लिए विक्रमजीत सिंह ने 109 बॉल में 110 रन बनाए
वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सुपर-6 मुकाबले में नीदरलैंड ने ओमान पर 74 रनों की जीत हासिल की है। वर्षा बाधित इस मुकाबले में डच टीम की जीत से भोपाल में 5 अक्टूबर से होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफिकेशन की रेस रोमांचक हो गई है। अब एक कोटे के लिए तीन टीमें दावेदार हैं। क्योंकि श्रीलंका पहले ही क्वालिफाई कर चुकी है।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ओमान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नीदरलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 362 रन बनाए। जवाब में ओुमान 44 ओवर में 6 विकेट 246 रन ही बना पाई थी कि बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। आखिर में नीदरलैंड को DLS मैथड़ के तहत विजेता घोषित किया गया।
अब समझे पॉइंट्स टेबल का गणित…
पॉइंट्स टेबल में 8 अंक लेकर श्रीलंका पहले ही वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर चुकी है, जबकि जिम्बाब्वे के 4 मैच में 6 और स्कॉटलैंड के 3 मुकाबलों में 4 अंक हैं। नीदरलैंड ने चार मुकाबलों 4 अंक हासिल किए हैं। अगला मैच स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे के बीच मैच होना है। अगर जिम्बाब्वे जीत जाता है, तो टीम क्वालिफाई कर जाएगा। और यदि स्कॉटलैंड जीता और नीदरलैंड के रास्ते खुल जाएंगे। नीदरलैंड को अपना आखिरी मुकाबला स्कॉटलैंड से खेलना है।
मैच रिपोर्ट…..
विक्रमजीत सिंह का शतक
नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी की। विक्रमजीत सिंह और मैक्स ऑ डाॅड बल्लेबाजी करने उतरे। मैक्स 35 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद वेस्ली बरेसी आए। विक्रमजीत और बरेसी के बीच 80 रन की पार्टनरशिप हुई। विक्रमजीत ने 109 बॉल में 110 रन बनाए। जबकि, बरेसी 97 रन पर आउट हुए। कप्तान सकॉट एडवर्ड्स 4, बास डी लीड 39 रन बना कर पवेलियन लौटे। शाकिब जुल्फिकार ने 17 बॉल में 33 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके बाद तेजा निदामानुरू 2 रन बना कर आउट हुए ,बारिश की वजह से 48 ओवर का खेल हुआ और नीदरलैंड ने 7 विकेट खो कर 362 रन बनाए।
ओमान की ओर से बिलाल खान ने 3 विकेट लिए। जबकि, फयाज बट और अयान खान को 1-1 सफलता मिली। मोहम्मद नदीम को 2 विकेट मिली।
ओमान की पारी लड़खड़ाई
टारगेट का पीछा करने उतरी ओमान ने शुरुआत में ही अपने विकेट गंवा दिए। ओपनिंग करने उतरे कश्यप प्रजापरी 25 और जितेंदर सिंह 17 रन बना कर पवेलियन लौटे। कप्तान अकीब इलियास 4 रन बनाकर आउट हुए। अयान खान ने रन बनाए और 105 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरी ओर से विकेट गिरते ही रहे। मोहम्मद नदीम 16 और शोएब खान 46 रन बना कर लौटे। संदीप गौड़ 3 बना कर आउट हुए और सूरज कुमार 10 रन पर नाबाद रहे।
नीदरलैंड की ओर से आर्यन दत्त ने 3 विकेट लिए। रयान क्लेन को 2 विकेट मिले।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.