निवेश का मौका: 5 हजार करोड़ रुपए के कॉरपोरेट बॉन्ड जारी करेगी एयरटेल, 3-10 साल में 8%-8.25% का ब्याज मिलेगा
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयटेल निवेश का मौका दे रही है। कंपनी कॉरपोरेट बॉन्ड के जरिए 5,000 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान कर रही है। ये रुपी बॉन्ड होंगे जिसे 3-10 साल के लिए जारी किया जाएगा। ब्याज दर 8%-8.25% रहेगी। बैंक FD में फिलहाल ब्याज 5%-7% के करीब मिलता है। ये उससे ज्यादा है। कंपनी बॉन्ड के जरिए जुटाई राशि का इस्तेमाल मौजूदा उधारों की रिफाइनेंसिंग के लिए होगा।
कंपनी के चेयरमैन सुनील मित्तल हाई कॉस्ट डेट को 5 जी स्पेक्ट्रम की निलामी से पहले रिफाइनेंस कर बैलेंस शीट मजबूत करना चाहते हैं। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में 7,500 करोड़ के फंड रेजिंग प्लान की घोषणा की थी। 5,000 करोड़ रुपए के बॉन्ड लाने का प्लान इसी का हिस्सा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ऑफशोर बॉन्ड का भी प्लान कर रही है।
कंपनी पर 1.60 लाख करोड़ का कर्ज
दिसंबर के अंत में एयरटेल का नेट डेट लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपए था, जबकि सितंबर के अंत में यह 1.66 लाख करोड़ रुपए था। पिछले सितंबर में, क्रिसिल रेटिंग्स ने भारती एयरटेल की बैंक लोन फैसिलिटी और डेट प्रोग्राम पर अपनी लॉन्ग टर्म रेटिंग को AA/स्टेबल से AA+/स्टेबल कर दिया था। रेटिंग फर्म को उम्मीद है कि टैरिफ बढ़ोतरी की वजह से नियर-टू-मीडियम टर्म में कंपनी की क्रेडिट रिस्क प्रोफाइल में और ज्यादा सुधार आएगा।
गूगल 1 अरब डॉलर का निवेश करेगी
पिछले महीने अमेरिकी कंपनी गूगल ने कहा था कि वह भारती एयरटेल में 1 अरब डॉलर तक का निवेश करेगी। कंपनी में 1.28% स्टेक के लिए 700 मिलियन डॉलर और 300 मिलियन डॉलर अगले 5 साल में निवेश किए जाएंगे। इसका इस्तेमाल अफोर्डेबल स्मार्टफोन बनाने और 5G के लिए होगा।
क्या है कॉरपोरेट बॉन्ड?
कॉरपोरेट बॉन्ड कंपनिया जारी करती है। असल में कंपनियां बैंक लोन के विकल्प के रूप में इस तरह के बॉन्ड जारी कर कर्ज जुटाती हैं। कोई कॉरपोरेट बॉन्ड कितना सुरक्षित है, इसकी जांच आप रेटिंग एजेंसियों की ओर से जारी क्रेडिट रेटिंग से कर सकते हैं। AAA रेटिंग वाली कंपनियों के बॉन्ड सबसे ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं और इनमें AA रेटिंग वाले बॉन्ड के मुकाबले जोखिम कम होता है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.