निवेश का अवसर: फरवरी तक 45 कंपनियां ला सकती हैं IPO, स्टार्टअप भी रहेंगे लाइन में
- Hindi News
- Business
- Upcoming IPO 2022 News; 45 Companies May Bring Initial Public Offering By February
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
इस साल की तरह अगला साल भी IPO के लिहाज से सुपर हिट हो सकता है। फरवरी तक 45 कंपनियां अपने इश्यू ला सकती हैं। इसमें स्टार्टअप का भी समावेश होगा।
सबसे बड़ा IPO LIC का होगा
2022 में सबसे बड़ा IPO LIC का होगा। हालांकि इसके इश्यू पर अभी भी कोई समय सीमा तय नहीं है। सरकार की कोशिश है कि मार्च से पहले इसे लाया जाए। पर अभी तक इसका वैल्यूएशन और अन्य प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही ओला, बायजू, ओयो जैसे स्टार्टअप भी बाजार में उतरने की तैयारी करेंगे। LIC 80 हजार करोड़ से एक लाख करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।
डेलहीवरी ने पेपर जमा कराया
डेलहीवरी ने सेबी के पास इस मामले में पेपर जमा करा दिया है। देश में इस साल कुल 79 यूनिकॉर्न थे। इसमें से 42 यूनिकॉर्न तो अकेले इसी साल बने हैं। स्टार्टअप के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। यहां पर वेंचर कैपिटल इन्वेस्टर्स और नए उद्यमी लगातार यूनिकॉर्न स्टार्टअप बना रहे हैं। इस साल बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली तीन कंपनियां बाजार में उतरी थीँ। इसमें मेट्रो ब्रांड, नजारा और स्टार हेल्थ थीं। नजारा को छोड़कर दो कंपनियों ने निवेशकों को घाटा दिया है।
तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने पेपर जमा कराया
सेबी के पास पिछले तीन महीने में तीन दर्जन से ज्यादा कंपनियों ने इश्यू लाने के लिए कागजात जमा कराया है। इसमें अडाणी विल्मर, गो फर्स्ट एयरलाइंस, ड्रूम टेक्नोलॉजी, स्नैपडील जैसी कंपनियां शामिल हैं। अडाणी विल्मर 4500 करोड़ रुपए जबकि गो फर्स्ट 3500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। जनवरी से लेकर अब तक कुल 63 कंपनियां बाजार में आई हैं। यह सभी मिलाकर बाजार से 1.29 लाख करोड़ रुपए जुटाए हैं।
2017 में सबसे ज्यादा रकम जुटाई गई
इसके पहले साल 2017 में अब तक सबसे ज्यादा 75 हजार करोड़ रुपए की रकम जुटाई गई थी। पेटीएम ने अब तक का सबसे बड़ा इश्यू लाया जिसके जरिए सुने 18,300 करोड़ रुपए जुटाई। जबकि जोमैटो ने 9,375 करोड़ रुपए जुटाए थे। सबसे कम रकम न्यूरेका ने जुटाया जो 100 करोड़ रुपए था। स्टार हेल्थ ने 7,249 करोड़ रुपए जुटाया जो इस साल का सबसे बड़ा इश्यू था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.