निधन के सालभर बाद मैराडोना पर आरोप: क्यूबा की महिला बोली- मैराडोना ने 2001 में रेप और मारपीट की, कोकीन का आदी बना दिया था
9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डिएगो मैरोडोना (फाइल फोटो)
फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार डिएगो मैराडोना की मृत्यु के एक साल बाद क्यूबा की एक महिला ने उन पर रेप का आरोप लगाया है। अर्जेंटीना के मशहूर फुटबॉलर रहे मैराडोना का 60 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट के कारण पिछले साल निधन हो गया था।
क्यूबा की 37 साल की विस अल्वारेज रेगो ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मैरोडोना पर रेप और उनकी टीम के साथियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। अल्वारेज रेगो अभी मियामी में रहती हैं। उनके दो बच्चे हैं। एक 15 साल का और दूसरा चार साल का है। उन्होंने सोमवार को मीडिया को बताया कि 20 साल पहले मैराडोना से उनके संबंध थे, जो 4-5 साल तक रहे। उन्होंने बताया कि जब वह उनसे मिली थीं तब वह नाबालिग थीं। वह पहली बार 16 साल की उम्र में क्यूबा में मैराडोना से मिली थी। उस समय मैराडोना 40 साल के थे और वह क्यूबा में ड्रग का उपचार करवा रहे थे।
रेगो ने कोकीन में धकलने का आरोप लगाया
रेगो ने कहा कि वह मैराडोना की ख्याति से ज्यादा प्रभावित हो गईं और उनके झांसे में आ गईं। दो महीने बाद ही चीजें बदलने लगीं।
रेगो ने उन पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैराडोना ने मुझे जबर्दस्ती कोकीन की ओर धकेल दिया और उसका आदी बना दिया। मैं उससे जितना प्यार करती थी, उतना ही उससे नफरत करने लगी थी। मैने आत्महत्या के बारे में भी सोचा था।’
2001 में होटल में जबरन रखा गया था
रेगो ने दावा किया 2001 में जब वह मैराडोना के साथ ब्यूनस आयर्स की यात्रा पर थीं, बत उनके साथ उनके दल के अन्य लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उससे जबरन एक होटल में रखा गया। उसे अकेले बाहर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और उन्हें ब्रेस्ट का ऑपरेशन कराने के लिए मजबूर किया गया था।
रेगो ने यह भी दावा कि मैराडोना ने हवाना में उनके घर पर उनका बलात्कार किया और कई बार उसका शारीरिक शोषण किया और उनसे मारपीट भी की।
अर्जेंटीना की NGO ने दर्ज करवाई है शिकायत
रेगो ने मैराडोना के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। लेकिन रेगो के अमेरिकी मीडिया को दिए बयान के बाद अर्जेंटीना की NGO- फाउंडेशन फॉर पीस, ने मैराडोना और उनकी टीम पर हैरेसमेंट, स्वतंत्रता से वंचित और मान तस्करी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
रेगो ने कहा कि वह आगे कार्यवाही नहीं करने जा रही हैं। उन्हें जो करना था, उन्होंने कर दिया। अब अदालत को करना है। उन्होंने कहा कि वह इसलिए आगे आईं, ताकि लड़कियों के अंदर हिम्मत आए और उनके साथ जो हुआ, वह अन्य के साथ न हो।
मैराडोना की टीम ने आरोपों को गलत बताया
उधर मैराडोना के दल के पांच सदस्यों जिनका नाम सामने आया है, सभी ने अपने वकीलों के माध्यम से आरोपों का खंडन किया है और NGO पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.