निखत जरीन ने जड़े शानदार पंच: इस साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली इकलौती भारतीय मुक्केबाज, 5-0 से दर्ज की जीत
- Hindi News
- Sports
- Nikhat Jareen Becomes First Indian Boxer To Reach The Final Of 52 Kg Weight Category This Year In World Boxing Championship
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत की उभरती मुक्केबाज निखत जरीन ने 52 किलोग्राम वर्ग में महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उनके फाइनल में पहुंचने से भारत का सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। सेमीफाइनल में निखत ने ब्राजील की कैरोलीन डी अल्मेडा को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया।
फाइलल में थाईलैंड की खिलाड़ी से होगी भिड़ंत, मनीषा और परवीन हारीं
निखत इस साल महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हैं। फाइनल मुकाबले में निखत की भिड़ंत थाईलैंड की जुटामास जितपोंग से होगी। मनीषा मौन (57 किग्रा) और डेब्यू करने वाली परवीन हुड्डा (63 किग्रा) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मनीषा को तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक इटली की इरमा टेस्टा से 0-5 के सर्वसम्मत फैसले से और परवीन को आयरलैंड की एमी ब्रॉडहर्स्ट से 1-4 के विभाजित फैसले से हार का सामना करना पड़ा।
टूर्नामेंट में भारत तीसरा सबसे सफल देश
पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन जरीन मुकाबले के दौरान संयमित बनी रहीं और अपनी प्रतद्वंद्वी पर पूरी तरह दबदबा बनाये रखा। यह 12वां महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप है। चैंपियनशिप के इतिहास में अभी तक भारत को कुल 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं।
36 मेडल के साथ भारत इस इवेंट का तीसरा सबसे सफल देश है। रूस ने सबसे ज्यादा 60 और चीन ने 50 मेडल जीते हैं। भारत का इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2006 में रहा है जब देश ने चार स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य सहित आठ पदक जीते थे।
मैरी कॉम की एलीट ग्रुप में शामिल हो सकती हैं निखत
इवेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन का दबदबा कायम करते हुए निखत जरीन तेजी से आगे बढ़ रही हैं। हैदराबाद की जरीन के पास इस बार विश्व खिताब के एलीट सूची में शामिल होने का सुनहरा अवसर है। बता दें कि इससे पहले छह बार की चैंपियन एमसी मैरी कॉम, जेनी आरएल, सरिता देवी और लेख सी ने मुक्केबाजी में विश्व खिताब चुकी हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.