नायका की बंपर लिस्टिंग: कंपनी की फाउंडर देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला बनीं, निवेशकों का पैसा लगभग दो गुना हुआ
- Hindi News
- Business
- Nykaa IPO Share Price Update; Beauty And Personal Care Products Retailer Lists At 78% Premium
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नायका के शेयर्स की लिस्टिंग के समय कंपनी की मालकिन फाल्गुनी नायर और अन्य।
ब्यूटी प्रोडक्ट का कारोबार करने वाली नायका की पेरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर्स की आज स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर नायका का शेयर इश्यू प्राइस से 78% ऊपर 2,001 पर ओपन हुआ। दिन के कारोबार में शेयर ने लगभग दोगुना होकर 2248.10 रुपए का हाई बनाया।
इसी के साथ नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला भी बन गई हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार फाल्गुनी की संपत्ति 6.5 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। फाल्गुनी की कंपनी में हिस्सेदारी करीब आधी है। उन्होंने 2012 में नायका की स्थापना की थी। आज नायका देश में ब्यूटी प्रोडक्ट की टॉप ई-कॉमर्स साइट में शामिल है।
NSE पर 2,018 रुपए पर लिस्ट हुआ शेयर
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर नायका का शेयर 2,018 रुपए पर लिस्ट हुआ और 2,248 रुपए का हाई भी बनाया। इसी के साथ नायका का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। शेयर कि लिस्टिंग पहले गुरुवार को होनी थी, लेकिन कंपनी ने इसे बुधवार को ही लिस्ट कर दिया। नायका का इश्यू 82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें रिटेल निवेशकों का हिस्सा 12 गुना से ज्यादा भरा था।
28 अक्टूबर को खुला था इश्यू
नायका का इश्यू 28 अक्टूबर को खुला था और एक नवंबर को बंद हुआ था। कंपनी ने IPO में शेयर का भाव 1,085 से 1,125 रुपए तय किया था। कंपनी बाजार से 5,352 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी। ग्रे मार्केट में इसका शेयर इश्यू के दौरान 650 से 675 रुपए प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि इस हफ्ते यह प्रीमियम बढ़कर 800 रुपए हो गया था।
सबसे बड़ा ऑन लाइन मार्केट प्लेस ब्रांड
नायका देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केट प्लेस ब्रांड है। यह ब्यूटी, पर्सनल और फैशन ब्रांड की बिक्री करता है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में 1.71 करोड़ ऑर्डर की डिलीवरी की थी। यह 80 फिजिकल स्टोर के साथ देश के 40 शहरों में अपना कारोबार चलाती है। मार्च में समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी का फायदा 61.96 करोड़ रुपए रहा।
ई-कॉमर्स इस समय तेजी में
बढ़ते स्मार्टफोन के कारण ई-कॉमर्स इस समय तेजी में है। ब्यूटी और कॉस्मेटिक्स जैसे प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स में अच्छा योगदान कर रहे हैं। नायका को 2012 में इन्वेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने शुरू किया था। वे पहले कोटक महिंद्रा बैंक में थीं। नायका मल्टी ब्रांड ब्यूटी और पर्सनल केयर प्लेटफॉर्म है जो फैशन और लाइफ स्टाइल सेगमेंट में एक्सपेंशन कर रही है। जोमैटो के बाद नायका भारत की दूसरी स्टार्टअप कंपनी है जो एक्सचेंज पर लिस्ट हुई है। हालांकि पेटीएम, पॉलिसीबाजार भी इसी महीने लिस्ट होंगे।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.