नाबालिग पहवालन के चाचा का रेसलर्स पर आरोप: बोले- भाई को नौकरी का झांसा देकर भतीजी को बनाया विक्टिम; पारिवारिक विवाद की बात भी सामने आई
रोहतक30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाबालिग पहलवाना के चाचा ने पत्रकारवार्ता कर रेसलर्स पर आरोप लगाए हैं।
रेसलर्स और WFI विवाद में नाबालिग पहलवान के चाचा ने साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत अन्य पहलवानों पर आरोप लगाए हैं। रोहतक में प्रेसवार्ता कर उन्होंने कहा कि जिसे सब नाबालिग समझ रहे हैं, वह गलत है। भाई को नौकरी का लालच देकर उसकी भतीजी को विक्टिम बनाया गया है।
10 दिन पहले SIT उनके घर पहुंची तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। टीम ने बताया कि उसकी भतीजी को नाबालिग दिखाकर विक्टिम बनाया गया है, जबकि उसकी भतीजी की उम्र 19 साल है। इसलिए पॉक्सो एक्ट नहीं बनता। SIT की पूछताछ के बाद उसकी मां का भी बुरा हाल है। इसके बाद उसने अपने भाई से बातचीत की और उसे समझाया।
साथ ही उन्होंने खाप पंचायतों और किसान नेताओं से भी अपील की कि इन झूठे आसूंओं की भावनाओं में न बहकर अराजकता न फैलाएं। कोर्ट में मामला चल रहा है। कोर्ट ही मामले में निर्णय करेगा।
भाई को नौकरी का दिया झांसा
उसके भाई ने करीब 4 महीने पहले इसका जिक्र किया था। जिसमें महाबीर अखाड़े के संचालक ने उसके भाई को नौकरी के नाम पर विक्टिम बनाकर फंसाया। उसके भाई ने बताया था कि उसकी नौकरी की व्यवस्था हो जाएगी। जिस पर उसने कहा कि नौकरी मेडल लाने पर मिलेगी, इस तरह नहीं। उसके बाद इस बात का कोई जिक्र नहीं हुआ।
भतीजी की उसने ही कराई प्रैक्टिस
चाचा ने कहा कि वह खुद अपनी भतीजी को अखाड़े में लेकर गया था। साल 2016 की जनवरी से उसकी भतीजी ने अखाड़े में लाकर प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। करीब एक साल तक उसने खुद अभ्यास करवाया, लेकिन उसके बाद उसका भाई अगल रहने लगा और खुद ही बच्ची को अभ्यास करवाने लगा। उसकी भतीजी कई मेडल जीत चुकी है।
दोनों भाइयों में चल रहा विवाद
वहीं यह बात भी सामने आई है कि नाबालिग पहलवान के चाचा और पिता के बीच आपस में विवाद चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि इसी विवाद के कारण यह आरोप लगाए गए हैं।
धरना दे रहे पहलवान दिल्ली से रवाना:पुलिस ने कहा- जंतर-मंतर पर नहीं आने देंगे, किसान बोले- सब्जी-फल और दूध की सप्लाई बंद करेंगे
जंतर-मंतर पर रविवार को पुलिस से हुई झड़प के बाद पहलवान सोमवार को दिल्ली से रवाना हो गए। पुलिस ने कहा कि हमने 38 दिन से धरना दे रहे पहलवानों को हर मुमकिन सुविधा दी थी, लेकिन रविवार को इन लोगों ने कानून तोड़ा। (पूरी खबर पढ़ें)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.