स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 7 जून से लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले भारत के 11 खिलाड़ियों ने नई टेस्ट जर्सी में फोटोशूट कराया, इसी जर्सी को पहनकर टीम इंडिया ओवल में खेलेगी।
बता दें, पिछले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तीनों फॉर्मेट के किट के लिए एडिडास के साथ कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा की थी।
नई टेस्ट किट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और अन्य खिलाड़ियों को पोज देते देखा जा सकता है। BCCI ने टीम इंडिया के 11 खिलाड़ियों के फोटोज अपने ऑफिसियल ट्विटर पर शेयर किए हैं, और कैप्शन लिखा, लाइट, कैमरा और हेडशॉट्स।
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव।
फोटोज में देखें नई जर्सी में 11 भारतीय खिलाड़ी…
WTC फाइनल 2023 के लिए टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है।
WTC फाइनल 2021 में विराट कोहली ने की थी टीम इंडिया की कप्तानी।
मोहम्मद सिराज को इस मैदान पर केवल एक मैच का अनुभव है। वो भी 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम में शामिल थे।
शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने IPL 2023 में चार शतक लगाया था।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2023 में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया और 25 विकेट लिए थे।
ईशान किशन को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आखिरी बार इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच 2018 में खेला था।
केएस भरत ने इसी साल फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। भरत ने अब तक चार टेस्ट मुकाबले खेले हैं।
WTC फाइनल के लिए 31 साल के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट टीम इंडिया में शामिल हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में 12 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की थी।
मार्च में ऑस्ट्रेलिया टीम जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत आई थी, तब रवींद्र जडेजा चार मैचों में 22 विकेट लिए थे।
इस मैदान पर उमेश यादव ने एक ही मैच खेला है, जब वो 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.