धोनी बोले, ये मेरा आखिरी सीजन नहीं: 8-9 महीने के बाद फैसला करूंगा; हार्दिक ने कहा-किस्मत ने धोनी के लिए यही लिखा था
स्पोर्ट्स डेस्क10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एमएस धोनी की यह फोटो 29 मई की है। जब गुजरात के खिलाफ फाइनल मैच जीतने के बाद दर्शकों का शुक्रिया कर रहे थे।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पांचवीं बार IPL खिताब जीता है। इस जीत के बाद धोनी ने उनके संन्यास लेने की अटकलों पर भी विराम लगा दिया। वहीं फाइनल में हार के बाद गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने धोनी को लेकर कहा, ‘मैं उनके लिए बहुत खुश हूं, उनके लिए भाग्य ने ऐसा लिखा था। अगर मुझे हारना ही था, तो मैं उनके खिलाफ ही हारना पसंद करूंगा। अच्छी चीजें, अच्छे लोगों के साथ होती हैं। और वह बेस्ट लोगों में हैं, मैं जानता हूं।
9-10 महीने इंतजार करने के बाद फैसला लूंगा
41 साल के धोनी को लेकर इस सीजन के शुरुआत से ही अटकलें लगाई जा रही थी उनका आखिरी सीजन है। वे संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा कि क्या ये आपका आखिरी सीजन था।
इस पर धोनी ने कहा, ‘IPL फाइनल जीतने के बाद मेरे लिए सबसे आसान यही होगा कि मैं कह दूं यह मेरा आखिरी मैच था। ये किसी सपने के सच होने की तरह है। लेकिन इस सीजन फैंस ने जिस तरह का प्यार मुझे दिया, मुझे लगता है थोड़ी और मेहनत कर 9-10 महीने इंतजार करने के बाद मुश्किल फैसला लेना होगा। फिटनेस को देखने के बाद ही मैं फैसला लूंगा कि मुझे खेलना है या नहीं।’
धोनी ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के 5 बार खिताब जीतने की बराबरी भी कर ली है।
मैं धोनी लिए बहुत खुश हूं
पिछले साल डेब्यू सीजन में गुजरात को खिताब दिलाने वाले हार्दिक ने फाइनल में हार के बाद कहा, ‘मैं उनके (धोनी) लिए बहुत खुश हूं। किस्मत ने उसके लिए यही लिखा था।’ उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे हारना है, तो मुझे उनसे हारने में कोई दिक्कत नहीं है। अच्छे लोगों के साथ अच्छी चीजें होती हैं और वह उन सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं जिन्हें मैं जानता हूं। भगवान मेहबान रहे हैं, भगवान मुझ पर भी मेहबान रहे हैं लेकिन आज रात उनकी थी।’
गुजरात टाइटंस पिछले साल डेब्यू सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में चैंपियन बनी थी।
धोनी का IPL करियर
धोनी ने 250 IPL मैचों में 38.79 के औसत और 182.46 के स्ट्राइक रेट के साथ 5,082 रन बनाए हैं। इसमें 24 अर्धशतक शामिल है। आईपीएल 2023 में, धोनी ने 16 मैचों में 104 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.