धोनी बनेंगे CSK के CEO: ऑफिशियली ग्राउंड के बाहर भी टीम मैनेज करेंगे माही, नए कप्तान के लिए मोइन और ऋतुराज फेवरेट
मुंबई12 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
IPLके 15 वें सीजन में CSK प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी है। हालांकि टीम को लीग में अभी दो मैच खेलने हैं, पर अभी से ही धोनी के अगले सीजन की भूमिका को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अब उन्हें मैनेजमेंट का हिस्सा बनाया जा सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, धोनी CEO या उसके समकक्ष पद पर होंगे। धोनी अभी CSK के प्रमोटर कंपनी इंडिया सीमेंट्स में वाइस प्रेसिडेंट हैं। मैनजमेंट चाहता है कि वह इस स्तर पर ही टीम से जुड़े रहे। उन्हें छूट दी गई है कि वे इसका फैसला वह खुद करें। वे चाहें तो अगले सीजन में खेलते हुए CSK की कप्तानी करें या फिर मैनेजमेंट का हिस्सा बनकर टीम तैयार करें। अगला कप्तान भी धोनी ही तय करेंगे। उन्हें पूरी छूट होगी कि वे कोच व अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति करें।
अगर माही प्रबंधन का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाते हैं, तो अगले सीजन से पहले होने वाले ट्रेडिंग के बाद ही नए कप्तान की घोषणा की जाएगी।
नए कप्तान की घोषणा को लेकर जल्दबाजी नहीं
CSK मैनेजमेंट नए कप्तान के चयन पर जल्दबाजी नहीं करना चाहता। IPL-15 शुरू होने से 2 दिन पहले धोनी ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तान बनाने का फैसला लिया था। आठ मैचों के बाद जडेजा ने कप्तानी फिर से धोनी को सौंप दी। टीम जडेजा की कप्तानी में 8 मैचों में से दो मैच ही जीत सकी। कप्तानी की बागडोर फिर संभालने के बाद धोनी ने CSK को 4 मैचों में से 2 मैचों में जीत दिलाई।
मोईन अली हैं प्रबल दावेदार
सूत्र बताते हैं कि अभी मोईन अली चेन्नई की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं। वह अभी 34 साल के हैं। 2-3 साल IPLमें वह खेल सकते हैं। धोनी टीम की कमान ऑलराउंडर को देने के पक्ष में है। इस वजह से ही मोईन के कप्तान बनने की संभावना ज्यादा है। मोईन अली अभी IPLके खेले 42 मैचों में 21.51 की औसत से 796 रन बनाने के साथ ही 22 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं, IPLके 15 वें सीजन के 8 मैचों में 16.25 की औसत से 130 रन बनाने के साथ ही 6 विकेट भी लिए हैं। वहीं 2021 में इंग्लैंड में शुरू हुई दी-हंड्रेड लीग में उन्होंने अपनी कप्तानी में बर्मिंघम फोनिक्स को फाइनल तक पहुंचाया था।
ऋतुराज को बनाया जा सकता है वाइस कैप्टन
मोईन के साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ भी कप्तानी की कतार में है, पर कप्तानी के कम अनुभव की वजह से वह मोइन से पीछे हैं। गायकवाड़ को वाइस कैप्टन बनाया जा सकता है, ताकि वह अनुभव प्राप्त कर सके। गायकवाड़ अभी 25 साल के हैं। उनके पास अभी कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने कुछ ही मैचों में कप्तानी की है। ऋतुराज ने अब तक खेले 34 मैचों में 38.40 की औसत से 1152 रन बनाए हैं। वहीं इस सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 26.08 की औसत से 313 रन बनाए हैं।
CSK प्ले ऑफ से बाहर
4 बार की चैंपियन चेन्नई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। वह पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर है। लीग के खेले 12 मैचों में 4 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अभी उसे दो मैच और खेलने हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.