धोनी की धमाकेदार पारी पर कोच का भास्कर इंटरव्यू: बोले- युवा गेंदबाजों के साथ ऑफ सीजन में जमकर की प्रैक्टिस; आने वाले मैचों में नए अवतार में नजर आएंगे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL CSK MS Dhoni’s Coach Chanchal Bhattacharya Exclusive Interview Mahi’s Coach Said Practiced Fiercely In The Off season With Young Bowlers;
रांची8 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर
- कॉपी लिंक
IPL के 15वें सीजन में शनिवार को खेले गए पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकता नाइट राइडर्स के खिलाफ 28 पारी और 3 सीजन के बाद हाफ सेंचुरी लगाने में कामयाब हुए। इससे पहले धोनी ने आईपीएल में अपना आखिरी अर्धशतक 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लगाया था। तब धोनी ने 48 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए थे। वह कोलकाता के खिलाफ 38 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे।
धोनी की इस पारी के बाद उनके क्लब के कोच रहे चंचल भट्टाचार्य ने दैनिक भास्कर को बताया कि माही की यह पारी उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने ऑफ सीजन में युवा गेंदबाजों के साथ जमकर पसीना बहाया। वह रांची के स्टेडियम में जाकर अंडर-19 और झारखंड रणजी टीम के युवा गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते थे। कुछ युवा गेंदबाजों को उन्होंने तो चेन्नई की टीम में नेट बॉल के तौर पर भी शामिल किया है।
KKR के खिलाफ मैच में धोनी के स्टेडियम में एंट्री करते ही उनके नाम के नारे लगने शुरू हो गए। चेन्नई जब मुश्किल में थी, तो धोनी ने ही अपनी बल्लेबाजी से टीम को संभाला।
फिटनेस पर भी किया है काम
धोनी के कोच ने आगे कहा कि CSK के पूर्व कप्तान ने जिम और ग्राउंड पर फिटनेस को लेकर काफी काम किया है। मैच में उनका फिटनेस भी गजब था। कहीं से भी यह नहीं लग रहा था कि वह 40 साल के हो गए हैं। उनकी विकेट के बीच रनिंग भी युवा खिलाड़ियों के ही जैसी थे। मेरा मानना है कि वह एक साल और आईपीएल में खेल सकते हैं, पर धोनी हमेशा चौंकाने वाला फैसला लेते हैं। ऐसे में दावे के साथ अगले सीजन को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
आगे की पारियों में दिखाएंगे और कमाल
भट्टाचार्य ने आगे कहा- धोनी ने जिस तरह ऑफ सीजन के दौरान रांची के में युवा खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस की है, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वह आईपीएल के आगे के मैचों में और शानदार खेल दिखाएंगे और कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करेंगे।
टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा
चंचल ने कहा कि बेशक धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है, पर टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए उनकी यह पारी किसी प्रेरणा से कम नहीं थी। उन्होंने दिखा दिया कि वह युवा खिलाड़ियों के मेंटर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
अब भी अच्छे फिनिशर
कोच ने धाेनी की तारीफ करते हुए कहा कि 3 साल बाद एक बार फिर से 38 गेंदों पर 50 रन की पारी खेलकर धोनी ने बता दिया कि अभी उनके अंदर बहुत सी क्रिकेट बची है। साथ ही वह अच्छे फिनिशर हैं। मुझे उम्मीद है कि इस सीजन में अपनी शानदार खेल की बदौलत टीम को जीत दिलाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.