धोनी का रॉकेट थ्रो, सुंदर पवेलियन लौटे: जडेजा-क्लासेन में बहस, गायकवाड ने लिए 2 डाइविंग कैच; देखें CSK-SRH मैच के मोमेंट्स
चेन्नई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। चेपॉक स्टेडियम में हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 134 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 19वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
मैच में महेंद्र सिंह धोनी के रॉकेट थ्रो ने वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया। रवींद्र जडेजा कैच लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हेनरिक क्लासेन उनके सामने आ गए। मयंक मारकंडे ने बेहतरीन गूगली पर अंबाती रायडु को बोल्ड किया और महीश तीक्षणा ने विकेट लेने के बाद ट्रेडमार्क अंदाज में सेलिब्रेशन किया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. धोनी का कैच, तीक्षणा का ट्रेडिशनल सेलिब्रेशन
13वें ओवर की पांचवीं बॉल महीश तीक्षणा ने गुड लेंथ पर फेंकी। ऐडन मार्करम बॉल पर कट शॉट खेलने गए। लेकिन बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया, विकेट के पीछे खड़े महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार कैच कर लिया। तीक्षणा ने हवा में तीर मारने का इशारा कर विकेट सेलिब्रेट किया। तीक्षणा अक्सर विकेट लेने के बाद इसी तरह सेलिब्रेट करते हैं। इस विकेट के बाद हैदराबाद का स्कोर 90/4 हो गया।
महीश तीक्षणा ने विकेट लेने के बाद इस तरह सेलिब्रेशन किया।
2. जडेजा-क्लासेन में हुई बहस
पहली पारी के 14वें ओवर में चेन्नई के रवींद्र जडेजा और हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन में बहस देखने को मिली। ओवर की पहली बॉल जडेजा ने फुलर लेंथ फेंकी। बैटर मयंक अग्रवाल ने ड्राइव किया, लेकिन बॉल सामने बॉलर के पास ही जाने लगी। जडेजा ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर हेनरिक क्लासेन उनके सामने अड़ गए।
क्लासेन के कारण जडेजा कैच पूरा नहीं कर सके। जडेजा ने क्लासेन की आंखों में देख कर उन्हें बीच में न आने की चेतावनी दी। ओवर की पांचवीं ही बॉल पर जडेजा ने मयंक को स्टंपिंग आउट करा दिया। इस विकेट के बाद भी जडेजा क्लासेन को कुछ कहते नजर आए। इस विकेट के बाद हैदराबाद का स्कोर 95/5 हो गया।
रवींद्र जडेजा कैच लेने की कोशिश में इस तरह हेनरिक क्लासेन से टकरा गए।
जडेजा इस तरह क्लासेन को आंख दिखाते नजर आए।
3. गायकवाड ने पकड़े बेहतरीन डाइविंग कैच
चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड ने मैच में 2 बेहरीन डाइविंग कैच पकड़े। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद आकाश सिंह ने ऑफ साइड पर शॉर्ट पिच फेंकी। हैरी ब्रूक ने कट किया, लेकिन बैकवर्ड पॉइंट पर गायकवाड ने बेहतरीन डाइव मारकर कैच पूरा कर लिया। ब्रूक 18 रन ही बना सके।
18वें ओवर की तीसरी बॉल मथीश पथिराना ने फुलर लेंथ फेंकी। हेनरिक क्लासेन ने कवर ड्राइव शॉट खेला, लेकिन गायकवाड ने बेहतरीन डाइव मारकर उन्हें भी पवेलियन भेज दिया। क्लासेन 17 रन ही बना सके। इस विकेट के बाद हैदराबाद का स्कोर 116/6 हो गया।
ऋतुराज गायकवाड ने इस तरह डाइव मारकर हैरी ब्रूक का बेहतरीन कैच लिया।
गायकवाड ने हेनरिक क्लासेन का भी डाइविंग कैच पकड़ा।
4. धोनी के रॉकेट थ्रो ने सुंदर को पवेलियन भेजा
पहली पारी की आखिरी गेंद तुषार देशपांडे ने फुलर लेंथ फेंकी। मार्को यानसेन बॉल मिस कर गए, वॉशिंगटन सुंदर रन लेने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने डायरेक्ट थ्रो मारा और सुंदर को पवेलियन लौटना पड़ गया। उन्होंने 9 रन बनाए और टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी।
धोनी ने इस तरह आखिरी गेंद पर एक ग्लव निकाल कर थ्रो किया।
वॉशिंगटन सुंदर रन पूरा नहीं कर सके और उन्हें 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।
5. मयंक मारकंडे ने रायुडु को बोल्ड किया
दूसरी पारी में मयंक मारकंडे के अलावा हैदराबाद के ज्यादातर बॉलर्स कुछ खास नहीं कर सके। मारकंडे ने अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडु के विकेट लिए, वहीं चेन्नई का तीसरा बैटर रन आउट हुआ। 17वें ओवर की आखिरी बॉल मयंक मारकंडे ने गुड लेंथ पर गूगली फेंकी। रायुडु इसे समझ नहीं सके और बोल्ड हो गए। बॉल सीधे गिल्लियों से जा लगी, जो ‘बॉल ऑफ द मैच’ भी रही।
मारकंडे ने 15वें ओवर में अजिंक्य रहाणे को भी कैच आउट कराया। इस पर ऐडन मार्करम ने स्लिप में जम्प कर बेहतरीन कैच लिया।
मयंक मारकंडे ने इस तरह अंबाती रायुडु को बोल्ड किया।
मैच के कुछ और इंटरेस्टिंग फोटोज…
टॉस के दौरान दोनों टीमों के कप्तान इस तरह खड़े नजर आए।
पहली पारी के दौरान मार्को यानसेन को इस तरह कंधे पर बाउंसर लगा।
SRH की को-ऑनर काव्या मरान चेन्नई में भी टीम को सपोर्ट करने पहुंचीं।
जूनियर मलिंगा के नाम से फेमस चेन्नई के मथीश पथिराना ने 145 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की स्पीड से बॉलिंग की।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.