धवन को कप्तानी से हटाए जाने से उनको फर्क नहीं: पूर्व क्रिकेट मनिंदर सिंह बोले- शिखर केवल अपने खेल पर ध्यान देते हैं, चयनकर्ताओं का फैसला सही
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IND Vs ZIM 2022: “It Is Not Going To Affect Him” Maninder Singh On Shikhar Dhawan Reaction To Taking Away Captaincy
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 अगस्त से वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को कप्तान चुना गया था, लेकिन अचानक केएल राहुल को टीम का कप्तान बना दिया गया। राहुल इस सीरीज में टीम का हिस्सा भी नहीं थे। वो पूरी तरह फिट नहीं थे जिसके कारण उन्हें टीम में नहीं रखा गया था। गुरुवार को केएल राहुल को फिट घोषित कर दिया गया और उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी गई। वहीं, शिखर को टीम का उपकप्तान बना दिया गया।
धवन को लेकर किए गए इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत की है। वो सोनी टीवी के कमेंट्री पैनल का भी हिस्सा हैं जो इस सीरीज का लाइव कवरेज करेगी। आईए बताते हैं उन्होंने इसको लेकर क्या कहा है…
किसी के मन में कोई सवाल नहीं आना चाहिए
मनिंदर ने धवन को लेकर कहा, ‘देखिए ये भारतीय चयनकर्ताओं का फैसला है और इसको लेकर किसी के भी मन में कोई सवाल नहीं होना। जहां तक मैं शिखर धवन को जानता हूं तो वो इस तरह से इंसान हैं जिनके अंदर ऐसी बातों से किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा। धवन ने वैसे भी हालिया इंटरव्यू में यह बात एकदम से साफ दिया है कि वह सिर्फ और सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं।’
मनिंदर ने आगे कहा, ‘गब्बर ऐसा खिलाड़ी है जो बेहद ही मस्त रहता है। कप्तानी मिली या कप्तानी से उनको हटा दिया गया ऐसी बातें उनके लिए मायने रखती ही नहीं हैं। वह एक बेहद मस्तमौला इंसान हैं और कुछ चीजें हैं जिनसे उनके उपर कोई फर्क नहीं पड़ता है। तो चयनकर्ताओं ने केएल को कप्तान बनाया और धवन उप कप्तान होंगे ऐसी चीजें किसी भी तरह से उनके जीवन में मयाने नहीं रखती, वह सिर्फ अच्छा खेलने पर ध्यान दे रहे हैं।’
धवन का कप्तानी रिकॉर्ड कमाल का
शिखर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में क्लीनस्वीप किया तो वहीं, श्रीलंका के खिलाफ उसने सीरीज 2-1 से जीती थी। पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम टी-20 सीरीज में 1-2 से हार गई थी। राहुल ने अभी तक जिन चार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में कप्तानी की है उन सभी में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इनमें एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.