धर्मशाला में IPL के होंगे 2 मुकाबले: 17 और 19 मई का शेडयूल जारी, पंजाब की टीम पहला मैच दिल्ली से तो दूसरा राजस्थान से खेलेगी
धर्मशालाकुछ ही क्षण पहले
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।
हिमाचल के धर्मशाला क्रिेकेट मैदान पर भले ही इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला टेस्ट मैच शिफ्ट हो गया था, लेकिन एक बार फिर धर्मशाला से क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर हैंं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले संस्करण के 2 मैच धर्मशाला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जायेंगे।
2019 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट भारत में अपने पुराने होम एंड अवे फॉर्मेट में लौटेगा। 31 मार्च से 12 मई तक चलने वाले लीग चरण में कुल 70 मैच खेले जाएंगे।
सभी 10 टीमों के होम ग्राउंड – मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ, अहमदाबाद और मोहाली – के अलावा कुछ मैच गुवाहाटी (राजस्थान का दूसरा होम) और धर्मशाला (पंजाब का दूसरा होम) में खेले जाएंगे।
धर्मशाला स्टेडियम में खेले जायेंगे 2 मैचों का शेड्यूल जारी
शुक्रवार को शेड्यूल जारी में 17 और 19 मई को पंजाब टीम के 2 मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जायेंगे। 17 मई को पंजाब की टीम दिल्ली से खेलेंगी और 19 मई को राजस्थान की टीम से खेलेगी। साल 2013 के बाद IPL मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाने की घोषणा के साथ क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में बनी पीच।
धर्मशाला में कब -कब हुए IPL मैच
- 16 अप्रैल 2010 पंजाब किंग्स- डेक्कन चार्जर
- 18 अप्रैल 2010 पंजाब किंग्स- चेन्नई सुपर किंग्स
- 15 मई 2011 पंजाब किंग्स- दिल्ली डेयरडेविल्स
- 17 मई 2011 पंजाब किंग्स- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- 21 मई 2011 पंजाब किंग्स- डेक्कन चार्जर
- 17 मई 2012 पंजाब किंग्स- चेन्नई सुपर किंग्स
- 19 मई 2012 पंजाब किंग्स- दिल्ली डेयरडेविल्स
- 16 मई 2013 पंजाब किंग्स- दिल्ली डेयरडेविल्स
- 18 मई 2013 पंजाब किंग्स- मुंबई इंडियंस
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.