धर्मशाला17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल के कांगड़ा स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च के पहले सप्ताह में होने वाले भारत-आस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की ऑनलाइन सेल 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी। क्रिकेट प्रेमी ऑनलाइन टिकट खरीद सकेंगे। वहीं, फरवरी के अंतिम सप्ताह में स्टेडियम के बाहर काउंटर से भी ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो होगी। टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर तैयारियां युद्धस्तर पर चली हुई हैं।
मैच के दौरान बारिश होने के बाद जल्द मैदान को सुखाने के लिए HPCA ने यूरोपीय तकनीक सब एयर को अपनाया है। इस तकनीक से बारिश बंद होने के बाद 15 से 20 मिनट के भीतर ही ग्राउंड दोबारा से मैच खेलने के लिए तैयार हो जाएगा। भारत में इस तकनीक को अपनाने वाला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दूसरा क्रिकेट ग्राउंड बना है। इससे पहले बैंग्लुरु में इस तकनीक को अपनाया गया था।
बारिश के देवता की पूजा-अर्चना करेगा HPCA
HPCA की ओर से मैदान को 15 फरवरी तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, स्टेडियम में दर्शक दीर्घा में लगी कुर्सियों का मरम्मत का कार्य जोरों पर चला हुआ है। साथ ही मैच के आयोजन को लेकर अन्य व्यवस्थाओं को भी एसोसिएशन की ओर से पूरा किया जा रहा है। मैच के दौरान बारिश बाधा न बने, इसके लिए बारिश के देवता के द्वार भी HPCA विशेष पूजा-अर्चना करवाएगा।
पर्यटकों की एंट्री होगी बंद
फरवरी के अंतिम सप्ताह में यह आयोजन इंद्रूनाग मंदिर खनियारा में होगा। HPCA के जॉइंट सेक्रेटरी विशाल शर्मा ने बताया कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच की ऑनलाइन टिकट बिक्री 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी। साथ ही फरवरी के अंतिम सप्ताह में काउंटर पर भी टिकट बिक्री शुरू होगी। इसके बाद स्टेडियम की खूबसूरती निहारने के लिए आने वाले पर्यटकों की एंट्री भी बंद हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि 15 फरवरी तक मैदान तैयार हो जाएगा। अन्य व्यवस्थाओं को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.