- Hindi News
- Sports
- Dhanush Srikanthwon Gold Medal Issf Junior World Cup 2023 SUHL Germany
स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
धनुष श्रीकांत ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2023 में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया।
भारतीय निशानेबाज धनुष श्रीकांत ने ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता है। उन्हें यह सफलता सोमवार को पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में मिली है। श्रीकांत ने भारत को तीसरा गोल्ड दिलाया है।
श्रीकांत के इस गोल्ड के बाद मेडल टैली में भारत के कुल मेडल संख्या 9 हो गई है। भारतीय टीम के हिस्से में 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारतीय टीम टेबल के टॉप पर है, जबकि अमेरिका कुल छह पदक के साथ दूसरे नंबर पर है।
जर्मनी के सुहल में चल रहे जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में धनुष श्रीकांत ने 249.4 अंक अर्जित किए। जबकि सिल्वर मेडलिस्ट स्वीडन के पोंटस कालिन ने 248.1 और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट फ्रांस के रोमैन औफ्रेरे ने 227.1 अंक स्कोर किए।
फाइनल में पहुंचे थे 3 भारतीय निशानेबाज
पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल में तीन भारतीय निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई। धनुष क्वालिफिकेशन में 628.4 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। प्रथम भड़ाना ने 628.7 अंक बनाए और वह क्वालिफिकेशन में धनुष से आगे पांचवें स्थान पर रहे।
अभिनव साव ने 626.7 अंक बनाए और वो आठवें नंबर पर रहकर फाइनल में पहुंचे।अभिनव फाइनल में सातवें स्थान पर रहकर बाहर हो गए जबकि प्रथम चौथे स्थान पर रहे। धनुष ने फाइनल में शुरू से ही अच्छा प्रदर्शन किया तथा लगातार बढ़त बनाए रखी और अपने किसी भी प्रतिद्वंदी को मौका नहीं दिया।
स्कीट मिश्रित टीम इवेंट में आया ब्रॉन्ज
भारत ने स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। हरमेहर लैली और संजना सूद ने शूटऑफ में स्वीडन के डेविड जानसन और फ़ेलिशिया रोस को हराकर भारत को यह पदक दिलाया। सुहल में ISSF जूनियर वर्ल्ड कप 2023 में 46 देशों के कुल 511 जूनियर निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.