धनश्री के लिगामेंट इंजरी की हुई सर्जरी: पोस्ट शेयर कर लिखा- अब बहुत स्ट्रॉन्ग फील कर रही हूं; पति युजवेंद्र बोले- गेट वेल सून वाइफी
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा के बीच पिछले दिनों आईं अनबन की खबरों के बाद से ही खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में धनश्री ने पोस्ट शेयर कर अपनी सर्जरी के बारे में बताया है। दरअसल, धनश्री के लिगामेंट में इंजरी हुई थी। इसकी जानकारी धनश्री ने पोस्ट शेयर कर दी थी। इसके पहले धनश्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से युजवेंद्र चहल का नाम हटाया था।
बहुत स्ट्रॉन्ग फील कर रही हूं- धनश्री
सर्जरी के बारे में बताते हुए धनश्री ने पोस्ट में लिखा, मेरे लिगामेंट इंजरी की सफल सर्जरी हुई है। हर एक कठनाई से आपके नए और जोरदार वापसी की तैयारी होती है। अब मैं पहले की तुलना में अधिक स्ट्रॉन्ग फील कर रही हूं। आप सभी की प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। वहीं, धनश्री की पोस्ट में उनके पति युजवेंद्र चहल ने कमेंट करते हुए लिखा, गेट वेल सून वाइफी।
डांस करने के लिए करानी होगी सर्जरी
धनश्री ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है। उन्होंने बताया कि पिछली बार रील शूट करते हुए उनके पैरों में चोट लग गई, जिससे लिगामेंट इंजरी हो गई है। लंबे समय तक डांस न करने की बात सुनकर धनश्री बहुत ज्यादा परेशान थीं। उनका आत्मविश्वास टूट गया था, लेकिन पति चहल और करीबियों के साथ के कारण ही वो पहले से बेहतर महसूस कर रही हैं। लिगामेंट इंजरी के चलते डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि मैं अगर लाइफ में दोबारा डांस करना चाहती हूं तो इसके लिए मुझे सर्जरी से गुजरना पड़ेगा।
पति का नाम हटाने पर लगने लगे थे कयास
धनश्री ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया से पति युजवेंद्र का नाम हटाया था। इसे देख कयास लगाए जा रहा था कि कपल के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शादी के बाद धनश्री वर्मा ने अपने नाम में युजवेंद्र का सरनेम जोड़ा था। हालांकि, धनश्री ने अपने अकाउंट से अभी तक युजवेंद्र के साथ शेयर की फोटोज नहीं हटाई थीं। इसके बाद गुरुवार शाम युजवेंद्र ने पोस्ट शेयर कर इस पूरी घटना को अफवाह बताया था।
नाम हटाने के बाद लगाए जा रहे कयासों पर युजवेंद्र ने यह पोस्ट शेयर कर विराम लगाया था।
ऑनलाइन क्लास से शुरू हुई दोस्ती
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ऑनलाइन क्लास के दौरान एक-दूसरे से पहली बार मिले थे। चहल ने डांस सीखने के लिए धनश्री की क्लास में एडमिशन लिया और यहीं से दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। महज 3 महीने तक रिलेशनशिप में रहने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला कर लिया।
2020 में की थी शादी
9 अगस्त 2020 को युजवेंद्र ने रोके की खबर सुनाते हुए अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया था। धनश्री के साथ फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। इसके बाद 22 दिसंबर 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद यह कपल अपनी क्यूटनेस और रोमांटिक फोटोज के कारण आए दिन चर्चा में रहा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.