धनतेरस विशेष: डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का बना रहे हैं प्लान तो इस पर लगने वाले टैक्स सहित अन्य बातों का रखें ध्यान
नई दिल्ली11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![धनतेरस विशेष: डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का बना रहे हैं प्लान तो इस पर लगने वाले टैक्स सहित अन्य बातों का रखें ध्यान धनतेरस विशेष: डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का बना रहे हैं प्लान तो इस पर लगने वाले टैक्स सहित अन्य बातों का रखें ध्यान](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/01/_1635764359.jpg)
2 नवंबर को धनतेरस मनाई जाएगी। इन दिन सोना-चांदी खरीदना या इनमें निवेश करना शुभ माना जाता है। आज कल लोग डिजिटल गोल्ड में काफी निवेश कर रहे हैं। ऐसे में आप भी इस धनतेरस डिजिटल गोल्ड में निवेश कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनका ध्यान आपको डिजिटल गोल्ड में निवेश करते समय रखना चाहिए।
कहां करना है निवेश इसका ध्यान रखें
डिजिटल गोल्ड में निवेश भी कई तरीकों से किया जा सकता है। गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स (ETF), सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड म्यूचुअल फंड और पेमेंट ऐप के जरिए निवेश किया जा सकता है। इसीलिए किसी भी तरीके से गोल्ड में निवेश करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें। जिस फर्म में निवेश कर रहे हैं उसकी जानकारी होना भी जरूरी है।
ट्रांसपेरेंसी और रियल टाइम अपडेट जरूरी
जब आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करने का प्लान बनाते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि जहां या जिस फर्म में आप पैस लगा रहे हैं वो आपको ट्रांसपेरेंसी और रियल टाइम अपडेट उपलब्ध करा रही है या नहीं। क्योंकि कीमतों में बदलाव होने पर अगर आपको तुरंत पता नहीं चलेगा तो हो सकता है आप ज्यादा और सही फायदा न कमा पाएं।
इस पर कितना टैक्स देना होगा ये जानें
डिजिटल गोल्ड खरीदने (निवेश) पर भी सोने की तरह ही 3% GST देना होता है। वहीं इसे बेचने पर लगने वाला टैक्स भी फिजीकल गोल्ड (सोना) की तरह ही होता है। अगर आपने सोना खरीदने के 3 साल के अंदर बेचा है तो इसे शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन माना जाता है। इस बिक्री से होने वाले फायदे पर आपके इनकम टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स लगता है। वहीं अगर सोने को 3 साल के बाद बेचा है तो इसे लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन माना जाता है। इस पर 20.8% टैक्स देना होता है।
कितना निवेश करना है ये समझें
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि भले ही आपको सोने में निवेश करना पसंद हो तब भी आपको इसमें सीमित निवेश ही करना चाहिए। कुल पोर्टफोलियो का सिर्फ 10 से 15% ही सोने में निवेश करना चाहिए। किसी संकट के दौर में सोने में निवेश आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता दे सकता है, लेकिन लंबी अवधि में यह आपके पोर्टफोलियो के रिटर्न को कम कर सकता है।
सोने ने बीते 10 साल में दिया 80% का रिटर्न
अभी 24 कैरेट सोने का दाम 48 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब है। वहीं 10 साल पहले यानी नबंवर 2011 की बात करें तो सोना तक 27,600 रुपए पर था। यानी सोने ने बीते 10 सालों में 80% का रिटर्न दिया है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.