मुंबई8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![धनतेरस में होगी जमकर खरीदारी: सोने की बिक्री 2019 के लेवल पर पहुंच सकती है, सस्ती कीमत है कारण धनतेरस में होगी जमकर खरीदारी: सोने की बिक्री 2019 के लेवल पर पहुंच सकती है, सस्ती कीमत है कारण](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/11/01/_1635764343.jpg)
सोने की मांग भारत में सालाना आधार पर इस साल 47% बढ़कर 139 टन हो गई है। पिछले साल यह मांग 94.6 टन की थी
सोने की बिक्री इस साल धनतेरस पर कोरोना के पहले यानी 2019 के लेवल पर पहुंच सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल में सोने की कीमतें करीबन स्थिर रही हैं।
रिकवरी के रास्ते पर है ज्वेलरी बाजार
भारतीय ज्वेलरी बाजार पहले से ही वैसे रिकवरी के रास्ते पर है। ज्वेलर्स को उम्मीद है कि धनतेरस और दिवाली के मौके पर इस बार अच्छी खरीदारी होगी। नवरात्रि में इस तरह का रुझान दिख गया है। ज्वेलर्स के मुताबिक, कोरोना की तीसरी लहर का काम असर और साथ ही सोने की कीमतों में स्थिरता से लोगों की खरीदारी का मूड दिख रहा है।
कोरोने के लेवल पर पहुंच सकती है मांग
ज्वेलरी इंडस्ट्री का अनुमान है कि 2021 में अच्छी बिक्री से कोरोना के पहले के लेवल पर हम पहुंच जाएंगे। त्योहार के साथ शादियों के मौसम का भी फायदा मिलेगा। सोने की कीमतें इस समय 46 से 47 हजार के बीच प्रति दस ग्राम हैं। यह साल 2020 की तुलना में 7% कम है।
नवरात्रि में अच्छी बिक्री रही
ज्लेवर्स का कहना है कि नवरात्रि में सोने की बिक्री बहुत अच्छी रही थी। यह बिक्री धनतेरस में भी दिखेगी। इस साल त्योहारी मूड मजबूत है क्योंकि कोरोना इस समय नियंत्रण में है। साथ ही सोने की कम कीमतें और शादियों का मजबूत सीजन भी इसका कारण है। पूरे साल में जितनी बिक्री होती है, इस साल अक्टूबर और नवंबर में उसकी करीबन 40% ज्यादा बिक्री हो सकती है।
त्योहारी सीजन में ज्यादा उम्मीदें
मुंबई में ज्वेलरी कारोबार करनेवाले कुमार जैन कहते हैं कि इस साल इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा उम्मीदें त्योहारी सीजन से हैं। 2019 और 2020 में सोने की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ी थीं, पर इस साल ग्राहकों को सस्ते में सोना मिल रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी एक रिपोर्ट में उम्मीद जताई है कि अगले साल तक सोने की कीमत 52 से 53 हजार रुपए के बीच प्रति दस ग्राम रह सकती है।
20-25% की ग्रोथ रह सकती है
ज्वेलर्स को उम्मीद है कि इस बार त्योहारी सीजन में पिछले साल की तुलना में 20-25% की ग्रोथ रह सकती है। करीबन दो साल बाद इस साल ज्वेलरी खरीदारी में लोगों का रुझान दिख रहा है। ग्राहक ज्वेलरी में निवेश करना चाहते हैं और वे इसे एक असेट्स के रूप में खरीदना चाहते हैं। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मैनेजिंग डायरेक्टर सोमसुंदरम पीआर कहते हैं कि हमारा अनुमान है कि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही हाल के सालों में सबसे बेस्ट तिमाही हो सकती है। ज्यादा मांग, कम कीमत और अच्छे मानसून की वजह से ज्वेलरी इस समय पसंदीदा असेट्स बनी हुई है।
सोने की मांग इस साल बढ़ी है
सोने की मांग भारत में सालाना आधार पर इस साल 47% बढ़कर 139 टन हो गई है। पिछले साल यह मांग 94.6 टन की थी। जुलाई से सितंबर 2021 के दौरान सोने की मांग 58% बढ़कर 96.2 टन हो गई थी।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.