- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Coach Rahul, Virat, Who Came On The Field During The Drinks Break, Played A Brilliant Half century Innings
कोलकाता3 मिनट पहले
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच शुक्रवार को कोलकाता में खेला गया। इसमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 52 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का देखने के मिला।
विराट की इस पारी में हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक बड़ा हाथ रहा। दरअसल, भारतीय पारी के दौरान 10वें ओवर में ड्रिंक्स ब्रेक लिया गया था। ब्रेक में भारतीय कोच द्रविड़ लगातार विराट कोहली से बातचीत करते नजर आए। ड्रिंक्स ब्रेक के समय तक विराट 36 के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे और ब्रेक के बाद उन्होंने 14 गेंदों पर 16 रन बनाए।
छक्के से पूरा किया अर्धशतक
विराट कोहली अपनी पारी के दौरान कमाल की लय में नजर आए और 39 गेंदों पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। टी-20I में उनका ये 30वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ छठा अर्धशतक रहा। कोहली 52 रन बनाकर आउट हुए और उनकी पारी पर ब्रेक रोस्टन चेज ने लगाया।
कोहली ने दूसरे विकेट के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ 36 गेंदों पर 49 और ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 23 गेंदों पर 34 रन जोड़े।
टीम इंडिया ने दिखाया दम
दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया। विंडीज के सामने 187 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। जीत के साथ ही टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने लगातार चौथी टी-20 सीरीज जीती।
इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 186/6 का स्कोर बनाया। ऋषभ पंत नाबाद 52 टॉप स्कोरर रहे, जबकि विराट कोहली ने भी 52 रन की पारी खेली। विंडीज की ओर से रोस्टन चेज के खाते में सबसे ज्यादा 3 विकेट आए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.