- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Raina’s Bat Broke, Dhoni Missed The Catch, Kohli Taught Iyer To Bat, Then Iyer Snatched The Match From Him
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिकेट के जश्न इंडियन प्रीमियर लीग के पहले फेज में 29 मैच के बाद जब कोरोना कहर टूटा तो लगा कि अब इस साल का IPL नहीं हो पाएगा। लेकिन बीते रविवार को दूसरा फेज शुरू हो गया। इसमें 31 मैच होंगे। पहले हफ्ते में 8 मैच हो चुके हैं। हम इन्हीं 8 मैचों और इनके पहले और बाद में घटे 10 खास लम्हों का बयान तस्वीर समेत लेकर आए हैं।
दोबारा IPL शुरू हुआ तो पहला मैच संडे को चेन्नई और मुंबई हुआ। मैच अभी शुरू हुआ था कि रैना ट्रेंट बोल्ट की 136 घंटे किमी की रफ्तार वाली गेंद पर अपना बैट तुड़वा बैठे और विकेट भी गंवाया। इसी मैच में रायडू को 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आई गेंद लगी और उन्हें बीच मैच में पवेलियन लौटना पड़ा।
इसकी चलती हुई तस्वीर हमारे पास नहीं है। ये भी पहले ही मैच घटी एक घटना है। चेन्नई की जीत के आड़े आ रहे थे मुंबई के 45 रन बनाकर खेल रहे सौरभ तिवारी। उनका कैच उठा, लेकिन धोनी और ब्रावो के बीच कन्फ्यूजन के चलते कैच छूट गया। गलती किसी की भी नहीं थी, पर कैप्टन कूल को गुस्सा होते हुए देखा गया।
KKR के वेंकटेश अय्यर ने RCB के खिलाफ जबर्दस्त बैटिंग की। मजेदार बात ये थी कि मैच के बाद अय्यर कोहली के पास गए और पूछा कि पूल शॉट मारने का सही तरीका क्या है? इस पर कोहली ने बिना देर किए उन्हें पूल मारने की कला सिखा दी। अगले मैच में वेंकटेश को शानदार पूल शॉट मारते भी देखा गया।
पंजाब के खिलाड़ी एविन लेविस की ये मगरमच्छ वाली चाल पूरे हफ्ते क्रिकेटप्रेमियों के सोशल मीडिया हैंडल्स पर शेयर होती रही। प्लेयर ने तो बस कैच छूटने के बाद किसी भी तरह से बॉल को पकड़कर थ्रो करने के लिए ऐसे चले। लेकिन लोगों ने इसके जमकर मजे लिए।
दूसरे फेज की अब तक सबसे बड़ी कामयाबी राजस्थान के बॉलर कार्तिक त्यागी के पास है। न सिर्फ उनके तेज रफ्तार गेंदों की चर्चा है, बल्कि उन्होंने RR को एक हारा हुआ मैच जिता दिया। विपक्षी पंजाब किंग्स को आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन चाहिए थे, उनके 8 विकेट हाथ में थे और क्रीज पर दो सेट बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे। लेकिन कार्तिक ने सिर्फ 3 ही रन दिए।
महिपाल लोमरोर भी राजस्थान के लिए ही खेलते हैं। इन्होंने अपने ही मैच में 254 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। बाद में पता चला कि इन्हें पूर्व क्रिकेटर जूनियर गेल या भारत का गेल कहकर बुलाते हैं।
MI vs KKR के मैच में पोलार्ड ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर डिफेंस किया। कृष्णा ने गेंद पकड़ने की कोशिश की लेकिन उनके हाथ में आई नहीं। फिर भी वो गेंद थ्रो करने की एक्टिंग करते हुए पोलार्ड की ओर बढ़ते चले आए। फिर पोलार्ड भी अपनी जगह से आगे बढ़ आए। वो कृष्णा के एकदम करीब आकर खींझने वाले अंदाज में कुछ बुदबुदाने लगे।।
पंत ने ये दोनों काम एक ही मैच में किए थे। उन्होंने पहले अश्विन के 250वें विकेट वाली कैच छोड़ दिए। जिससे अश्विन को एक और मैच का इंतजार करना पड़ा। फिर जब वो बैटिंग करने आए तो बल्ला छोड़ दिए।
कोहली ने शार्दूल की गेंद पर छक्का मारा। उन्होंने छक्का मारने के बाद देखा तक नहीं कि गेंद कहां गई। उस समय कमेंट्री कर रहे सिमोन डूल और सुनील गावस्कर ने इसे ‘नो लुक’ छक्का करार दिया।
RCB ने ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया जिसमें विराट हार के बाद टीम को ड्रेसिंग रूम में डांटते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। विराट ने टीम से कहा कि हमें इस हार से शर्म आनी चाहिए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.