2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश में नॉइज और बोट कंपनी की स्मार्टवॉच को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। डोमेस्टिक ब्रांड्स ने 2020 की तीसरी तिमाही में 38% की तुलना में 2021 की तीसरी तिमाही में स्मार्टवॉच के लगभग 75% मार्केट पर कब्जा किया है। वहीं साल-दर-साल आधार पर 293% की ग्रोथ के साथ टॉप 3 ब्रांडों ने मार्केट में लगभग दो-तिहाई का योगदान दिया है।
मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक स्मार्टवॉच का शिपमेंट मार्केट में हुए कुल शिपमेंट का 28% है। इसकी वजह ब्रांड के द्वारा नए स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग है। साथ ही कई प्लेटफॉर्म्स पर इसके प्रमोशन हैं।
सीनियर रिसर्च एनालिस्ट अंशिका जैन के मुताबिक 2021 की तीसरी तिमाही में मार्केट में कंपटीशन बना रहा है, इसमें नॉइज और बोट ने मिलकर लगभग 50% का कब्जा कर लिया है। फायर-बोल्ट, एपल और रियलमी इस तिमाही के दौरान सबसे तेजी से बढ़ते हुए ब्रांड के रूप में उभरे हैं।
इस साल के स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग ज्यादा हुई
जैन का कहना है कि यह इंडियन मार्केट का अब तक का सबसे बड़ा योगदान है। सेलिब्रिटी से प्रचार करवाने, डिस्काउंट, सस्ती और फीचर्स से लैस डिवाइस ने इसके शिपमेंट के बढ़ने में खासा योगदान दिया है। साथ ही इस पिछले साल के मुकाबले स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग भी ज्यादा हुई है।
लो बजट स्मार्टवॉच की ज्यादा डिमांड रही
एसोसिएट रिसर्चर हर्षित रस्तोगी के अनुसार मार्केट में 10,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टवॉच 90% से ज्यादा हैं। लेकिन 2,500-3,000 रुपए वाले स्मार्टवॉच की सबसे ज्यादा डिमांड है। ये पूरे मार्केट में लगभग 40% का योगदान देता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि नए लॉन्च और भी कम कीमतों पर आने के साथ, 2,000 रुपए की कम वाले स्मार्टवॉच मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड हो सकती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.