देश में बढ़ रहा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन: यूपीआई ट्रांजेक्शन चार साल में दोगुना हुआ, बैंकों की फी इनकम एक तिहाई घट गई
- Hindi News
- Business
- Online Transaction ; UPI Transactions Doubled In Four Years, Banks’ Fee Income Slashed By A Third
नई दिल्ली14 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
यूपीआई ने देश में कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा दिया और डिजिटल लेनदेन आसान बना दिया। इसके चलते बीते चार साल में वैल्यू के हिसाब से रिटेल डिजिटल पेमेंट में यूपीआई की हिस्सेदारी दोगुनी से ज्यादा हो गई; लेकिन बैंकों, एनबीएफसी और फिनटेक कंपनियों की फी इनकम करीब एक तिहाई घट गई। इन्हें यूपीआई ट्रांजेक्शन से आय नहीं होती है।
दरअसल, मुफ्त और आसान सर्विस के चलते यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का इस्तेमाल साल दर साल तेजी से बढ़ा है। वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 9 महीनों में ही पर्सन-टू-मर्चेंट पेमेंट्स में यूपीआई की हिस्सेदारी 42% हो गई, जो वित्त वर्ष 2020-21 में 28% थी। स्थिति यह है कि वैल्यू के हिसाब से फरवरी में करीब 80% रिटेल डिजिटल पेमेंट यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिये हुए। आईएमपीएस और नेफ्ट जैसे तरीकों से लेनदेन इसमें शामिल नहीं है।
यूपीआई से लेन-देन 4 साल में 38% से बढ़कर 81% हुआ
ट्रांजैक्शन मोड | 2018-19 | 2019-20 | 2020-21 | 2021-22 |
यूपीआई | 38% | 56% | 73% | 81% |
डेबिट कार्ड | 26% | 19% | 12% | 07% |
क्रेडिट कार्ड | 26% | 19% | 11% | 09% |
प्री-पेड इंस्ट्रूमेंट्स | 09% | 06% | 04% | 03% |
(2021-22 का आंकड़ा फरवरी तक, स्रोत: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज)
बैंकों की फी इनकम घटी
विश्लेषकों के मुताबिक, यूपीआई ट्रांजेक्शन बढ़ने से बैंकों की फी इनकम घटी है। मसलन, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की कुल फी इनकम में रिटेल कार्ड फी के तौर पर होने वाली आय घटकर 1.9% रह गई जो चार साल पहले 2.5% थी। अन्य बैंकों की भी मोटे तौर पर यही स्थिति है।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषकों ने एक नोट में लिखा है, ‘पेमेंट प्रोसेसिंग बिजनेस में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच यूपीआई के माध्यम से ट्रांजेक्शन बढ़ने की वजह से पूरे इकोसिस्टम में पेमेंट्स फी के तौर पर होने वाली आय लगातार घटती जा रही है।’
एमडीआर पेमेंट पूल में बैंकों की हिस्सेदारी बड़ी, नुकसान भी ज्यादा
दरअसल एमडीआर पेमेंट पूल में बैंकों की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है क्योंकि ज्यादातर कार्ड बैंक ही जारी करते हैं। बैंक कार्ड-आधारित पेमेंट और अन्य डिजिटल ट्रांजेक्शंस के लिए तो मर्चेंट से शुल्क वसूल सकते हैं, लेकिन यूपीआई पेमेंट के लिए शुल्क नहीं ले सकते।
कैशलेस को बढ़ावा देने 2019 से मुफ्त हुए यूपीआई ट्रांजेक्शन
सरकार ने 2019 में यूपीआई ट्रांजेक्शन के मामले में मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) शून्य कर दिया था, ताकि देश में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को बढ़ावा दिया जा सके। इससे पहले हर डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए मर्चेंट्स को पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को एमडीआर चुकाना होता था।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.