देश में बढ़ी महंगाई: रिटेल महंगाई दर अक्टूबर में बढ़कर 4.48% हुई, सितंबर में IIP में 3.1% का उछाल
- Hindi News
- Business
- India’s Retail Inflation | Inflation 4.48% In Oct | IIP Grows 3.1% In Sep
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर अक्टूबर महीने में मामूली बढ़कर 4.48% हो गई। सितंबर में यह 4.35% दर्ज की गई थी।
महंगाई के आंकड़े लगातार चौथे महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कम्फर्ट जोन में बने हुए हैं। RBI का महंगाई दर को 4% (प्लस या माइनस 2%) पर बनाए रखने का लक्ष्य है।
अगस्त में, भारत की रिटेल महंगाई दर 5.30% थी जबकि जुलाई में यह 5.59% थी। वहीं एक साल पहले की समान अवधि में रिटेल महंगाई दर 7.61% थी।
महीने-दर महीने आधार पर महंगाई दर
- फूड इन्फ्लेशन अक्टूबर में मामूली बढ़कर 0.85% हो गई, जो सितंबर में 0.68% थी।
- वेजिटेबल इन्फ्लेशन महीने-दर-महीने के आधार पर अक्टूबर में -22.47% के मुकाबले -19.43% रही।
- पल्सेज इन्फ्लेशन सितंबर में 8.75% थी जो अक्टूबर में घटकर 5.42% हो गई।
- क्लोदिंग एंड फुटवेयर इन्फ्लेशन अक्टूबर में 7.16% के मुकाबले 7.39% रही।
- फ्यूल एंड लाइट इन्फ्लेशन अक्टूबर में 14.35% रही जो सितंबर में 13.63% थी।
- हाउसिंग इन्फ्लेशन अक्टूबर में 3.58% के मुकाबले 3.54% रही।
ऑयल और फैट की कीमतें कम हुई
अक्टूबर महीने में ऑयल और फैट की कीमतें सितंबर की 34.19% की तुलना में थोड़ा कम होकर 33.50% हो गईं। वहीं, मिल्क एंड प्रोडक्ट की महंगाई पिछले महीने के 3.13% के मुकाबले बढ़कर 3.19% हो गई।
IIP सितंबर में 3.1% बढ़ी
इस बीच, मिनिस्ट्री ऑफ स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन (MoSPI) की ओर सो जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर के महीने में औद्योगिक उत्पादन पिछले साल के इसी महीने में 1% की तुलना में 3.1% बढ़ा। अगस्त महीने में IIP 11.9% चढ़ा था।
महीने-दर-महीने आधार पर IIP (Sep Vs Aug)
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ – 2.7% Vs 9.7%
- इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर – 0.9% Vs 16%
- माइनिंग सेक्टर – 8.6% Vs 23.6%
- प्राइमरी गुड्स आउटपुट – 4.6% Vs 17%
- कैपिटल गुड्स आउटपुट – 1.3% Vs 19.9%
- इंटरमीडिएट गुड्स आउटपुट – 4.9% Vs 10.3%
- कंज्यूमर ड्यूरेबल गुड्स आउटपुट – -2% Vs 8%
- कंज्यूमर नॉन-ड्यूरेबल्स आउटपुट – 0.5% Vs 5.2%
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.