- Hindi News
- Sports
- Watch Ind Vs Pak Match On Big Screen With Enjoy The Flavors From ‘Kohli Combo’ To ‘Helicopter Shot’
नई दिल्ली6 मिनट पहले
भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के लिए दुबई में मैदान सज चुका है। लेकिन तैयारियां भारत और पाकिस्तान के शहरों में भी कम नहीं की हुई है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों देशों की इस ओपनिंग टक्कर के लिए फैंस में जुनून का माहौल है। फैंस के इस जुनून का दिलचस्प नजारा होटल, पब और कैफे से लेकर गली के नुक्कड़ तक हर जगह दिख रहा है।
इंदौर में ढोल की थाप पर खास डिश के साथ फैंस करेंगे टीम इंडिया को चीयर
भारतीय क्रिकेट के सबसे पुराने शहर इंदौर में होटल, पब, कैफे से लेकर चाय की दुकान तक पर फैंस के लिए मैच की लाइव स्क्रीनिंग की तैयारी की गई है। अधिकांश जगह फैंस ने प्रोजेक्टर के सामने की सीट पहले ही बुक करा ली है ताकि मैच के हर रोमांचक पल का पूरा लुत्फ उठाया जा सके और टीम इंडिया को चीयर कर सकें। जगह-जगह ढोल-डीजे भी लगाए गए हैं.
वहीं कैफे बार संचालकों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए जहां स्टेडियम जैसा फील कराने के लिए खास तैयारी की है, वहीं फैंस के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी रखे गए हैं। एबी रोड स्थित ड्रिंक्स एक्सचेंज में मैच की लाइव स्क्रीनिंग 7 टीवी और 2 प्रोजेक्टर पर की जाएगी। मैच वाले दिन के लिए ब्लू थीम भी रखी गई है। अपोलो प्रीमियर स्थित द प्यानो प्रोजेक्ट ने चार टीवी और 1 प्रोजेक्टर, जबकि कैफे बार में तीन टीवी व एक प्रोजेक्टर पर मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। इन सभी ने ड्रिंक्स और फूड पर स्पेशल ऑफर भी रखे हैं।
इंदौर में रेस्टोरेंट में स्टेडियम का फील देने की कोशिश।
सत्यसांई रोड स्थित हाउस ऑफ मॉल्ट में 3 टीवी और 1 प्रोजेक्टर पर लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही स्टेडियम की फील देने के लिए डीजे के साथ ढोल आदि का इस्तेमाल किया जाएगा। हर चौके-छक्के और पर मोटिवेशनल गाने बजाए जाएंगे। ऐरन हाइट्स स्थित शो ऑफ किचन एंड बार में 3 टीवी और 1 प्रोजेक्टर पर मैच की लाइन स्क्रीनिंग व डीजे की व्यवस्था है। साथ ही यहां आने वालों को इंडिया का झंडा भी दिया जाएगा।
सुदामा नगर स्थित ला कप बशी कैफे में मैच की लाइव स्क्रीनिंग के साथ ही मेन्यू को भी क्रिकेट का रंग दिया गया है। यहां मेन्यू में डिश के नाम कोहली कॉम्बो, नो चीज बॉल, इंडिया टी, हेलिकॉप्टर शॉर्ट जैसे नाम का मेन्यू रखे गए हैं।
ऐसे की गई है LED स्क्रीन लगाकर खास तैयारियां।
महाराज यशवंत राव क्रिकेट क्लब के कोच दिनेश शर्मा के मुताबिक ग्राउंड पर कोई अलग से तैयारी नहीं होती है। लेकिन लंबे वक्त बाद इंडिया-पाकिस्तान का मैच हो रहा है। इसलिए मैच को लेकर सभी काफी उत्साहित हैं। अंडर 25 एमपी टीम के सिद्धार्थ पाटीदार के मुताबिक, इंडिया-पाक मैच का हमें बेहद इंतजार है।
ग्वालियर के रेस्टोरेंट में ऑफर्स की भरमार, फैंस को स्पेशल फील देने की कोशिश
ग्वालियर में भी क्रिकेट के इस महामुकाबले का फीवर जोर पर है। यहां के रेस्टोरेंट में भी ऑफर्स की भरमार है। यहां तक कि छोटे-छोटे चाय प्वाइंट पर भी फैंस को खास ऑफर दिए जा रहे हैं। क्रिकेट खेलने वाले बच्चों से लेकर नार्मल फैंस तक के बीच में भी इस मैच को लेकर खासा क्रेज दिख रहा है। हर कोई दिवाली से पहले पटाखे छोड़ने की तैयारी में बैठा हुआ है।
रॉक्सीपुल के पास महाराजा बार में मैच शुरू होने से लेकर आखिरी गेंद फेंकने तक फैंस को 2 पैग लेने पर 1 पैग मुफ्त दिया जाएगा। बार के हर हॉल और रूम में मैच की स्क्रीनिंग के लिए LED TV लगाया जा रहा है।
पब और बार में भी किए गए हैं स्पेशल अरेंजमेंट।
कटोराताल रोड पर 7SPICE रेस्टोरेंट में मैच की टाइमिंग के दौरान डिनर के लिए आने वाले कपल को 10% डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यहां भी LED TV पर मैच दिखाने की व्यवस्था की गई है। फूलबाग पर कुशवाह TEA POINT पर मैच के दौरान 7 रुपए की कट चाय 5 रुपए में देंगे, वो भी स्पेशल मलाई मार कर।
ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन (GDCA) के चीफ कोच विजय प्रकाश शर्मा ने कहा कि मैदान पर जीत हार का असर दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों पर पड़ता है। क्रिकेटर प्रियांशु का कहना है कि टीम इंडिया काफी स्ट्रांग है, इसलिए जीतने की संभावना इंडिया की ही ज्यादा है।
मोहम्मद शमी के गांव के बच्चों में जबरदस्त उत्साह है।
मुरादाबाद में टीम इंडिया के गेंदबाज शमी के गांव में उत्साह
मुरादाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से फैंस को बेहद उम्मीदें हैं। शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में तो फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है। शमी के गांव से लेकर उनके स्कूल तक भारत की जीत के लिए दुआएं की जा रही हैं। शमी के गांव में सभी को उम्मीद है कि शमी की घातक गेंदबाजी पाकिस्तान को धूल जरूर चटाएगी। शमी के पड़ोसी और गांव के लोग उन दिनों को याद करते हैं, जब शमी घर के पास पड़े खाली मैदान पर घंटो प्लास्टिक की गेंद से प्रैक्टिस करते थे।
पटना में फेस आर्ट की धूम, मैच के लिए यंग फैंस बनवा रहे चेहरे पर इंडियन फ्लैग
पूरे देश की तरह पटना में भी टीम इंडिया की जीत की दुआएं मांगी जा रही हैं। युवाओं में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जबरदस्त क्रेज है। युवा फैंस फेस आर्ट के जरिए अपने जज्बात जाहिर कर रहे हैं। खास बात यह है कि इस मामले में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं।
पटना के आर्ट मेकर राज कहते हैं कि युवाओं में फेस आर्ट बनवाने का क्रेज तेजी से बढ़ा है। हमारे पास तो कई महिलाएं भी आ रही हैं, जिन्होंने अभी से टीम इंडिया को चीयरअप करने के लिए इंडियन फ्लैग अपने चेहरे पर बनवाया है। पटना में रहने वाले राजू, विनीत और आदित्य जैसे क्रिकेट फैंस को इंडियन टीम से काफी उम्मीदें हैं।
महिला फैन दिव्या कहती हैं- धोनी ने हमें पहला टी-20 वर्ल्ड कप दिलाया था। अब उम्मीद करते हैं कि विराट एक और ट्रॉफी दिलाएं। क्रिकेट में भारत की बादशाहत बरकरार रहनी चाहिए।
कई स्क्रीन लगा दी गई हैं पब-रेस्टोरेंट में।
भोपाल में कार में बैठकर लाइव स्क्रीनिंग का मजा
भोपाल में भी भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज सिर चढ़ने लगा है। यहां क्रिकेट फैंस के डिफरेंट तरीके से मैच का लुत्फ देने के लिए तैयारियां की गई हैं। करवा चौथ के पावन पर्व का भी मौका होने के चलते इसे भी मैच के साथ जोड़ दिया गया है।
पर्यटन विकास निगम की इकाई होटल लेक व्यू रेसीडेंसी परिसर में ‘करवा चौथ सेल्फी पॉइन्ट’ बना दिया गया है। करीब 80 कारों की क्षमता वाले परिसर में कार पार्किंग के अतिरिक्त टू- व्हीलर्स से यहां आने वाले दर्शकों के लिए 50 आरामदायक चेयर का सिटिंग अरेंजमेंट्स भी हैं।
इस विशाल स्क्रीन पर दिखाया जाएगा मैच।
यहां स्थित ड्राइव इन सिनेमा में 70X30 की विशाल स्क्रीन पर मैच की लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। बेहतरीन फील के लिए हाई क्वालिटी साउंड के 4 बूफर और लगभग 50 स्पीकर्स परिसर में इंस्टॉल किए गए हैं। ओल्ड कैंपियन मैदान के पास भोजपुर क्लब में भी लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर से किया जाएगा। यहां रंगीन लाइट की रोशनी में प्रोजेक्टर से मैच दिखाने के साथ ही डिनर की भी व्यवस्था है।
टीटी नगर स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर भी खिलाड़ियों को मैच दिखाने की तैयारी है। यहां के ट्रेनी बच्चों का कहना है कि पाकिस्तान हमेशा वर्ल्ड कप में हारता है। इस बार भी हम उन्हें फिर वापस भेज देंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.