दूसरे वनडे में भारतीय टीम 181 रनों पर सिमटी: ओपनर ईशान किशन ने बनाए सबसे ज्यादा 55 रन, शेफर्ड को 3 विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- West Indies Vs India 2nd ODI LIVE Score Update; Virat Kohli, Rohit Sharma | Suryakumar Yadav Sanju Samson
बारबाडोसएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 181 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 5 ओवर में बिना नुकसान के 30 रन बना लिए हैं। ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स क्रीज पर हैं।
बारबाडोस के केनिंगटन ओवल मैदान पर टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर ईशान किशन ने 55 और शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। बाकी बैटर कुछ खास नहीं कर सके।
विंडीज टीम की ओर से रोमारियो शेफर्ड और गुडाकेश मोती ने 3-3 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ को 2 विकेट मिले।
रोहित-कोहली के बिना फीका भारत का बैटिंग लाइनअप
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया का बैटिंग लाइनअप फीका नजर आए। टीम के ओपनर्स ने 90 रन जोड़े, लेकिन पहला विकेट गिरने के बाद बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
सूर्यकुमार यादव 24 और शार्दूल ठाकुर 16 रन पर आउट हुए। कप्तान हार्दिक पंड्या 7, संजू सैमसन 9 और रवींद्र जडेजा 10 रन बना सके।
देखें भारत-वेस्टइंडीज दूसरे वनडे का स्कोरकार्ड
ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट
- पहला: शुभमन गिल (34 रन)- ऑफ स्टंप की गुड लेंथ बॉल को हिट करना चाहते थे, लेकिन बॉल को रस्सी के पार नहीं पहुंचा सके। लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच हुए।
- दूसरा: ईशान किशन (55 रन)- रोमारियो शेफर्ड की ऑफ स्टंप के बाहर की उछाल भरी बॉल पर कट किया, लेकिन पॉइंट की दिशा पर खड़े एलीक एथनाज ने शानदार कैच पकड़ा।
- तीसरा: अक्षर पटेल (1 रन)- शेफर्ड की शॉर्ट लेंथ बॉल एंगल के साथ पटेल की बॉडी की ओर आ रही थी, लेकिन अक्षर अतिरिक्त गति और बाउंस को संभाल नहीं सके। बॉल दस्तानों में लगकर विकेटकीपर होप के पास चली गई।
- चौथा: हार्दिक पंड्या (7 रन)- सील्स कंघे के बराबर ऊंचाई की एंगल बनाती बाउंसर फेंकी, जिसे पुल शॉर्ट खेलकर पंड्या स्क्वैयर की दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल मिडविकेट पर खड़े ब्रैंडन किंग के हाथों में चली गई।
- पांचवां: संजू सैमसन (9 रन)- यानिक कारिया की बॉल मिडिल स्टंप की लाइन पर गुड लेंथ पर गिरी और टर्न होकर ऑफ स्टंप पर आ रही थी, सैमसन ने बैकफुट से बॉल को खेलना चाहा, लेकिन बॉल एज लेकर स्लिप पर खड़े ब्रैंडन किंग के पास चली गई।
- छठा: रवींद्र जडेजा (10 रन)- शेफर्ड की शार्ट लेंथ बॉल को फाइन लेग पर बड़ा शॉर्ट खेला, लेकिन फाइन लेग पर एलीक एथनाज ने शानदार कैच पकड़ा।
- सातवां: सूर्यकुमार यादव (24 रन)- एथनाज ने बैकवर्ड पॉइंट में शानदार कैच पकड़ा। सूर्या कट करना चाहते थे। मोती को दूसरा विकेट मिला।
- आठवां: शार्दूल ठाकुर (16 रन)- अल्जारी जोसेफ ने गुड लेंथ पर क्रॉस सीम बॉल पटकी। उछाल भरी अंदर आती बॉल को ठाकुर रोकना चाहते थे, लेकिन गति और बाउंस समझ नहीं सके और बॉल पैड पर जा चली।
- नौवां: उमरान मलिक (0 रन)- अल्जारी जोसेफ की बॉल मलिक डीप स्क्वेयर में कर्टी के हाथों कैच हुए।
- दसवां : मुकेश कुमार (6 रन)- मोती ने हेटमायर के हाथों कैच कराया। लेग स्टंप की लेंथ बॉल पर बल्ले का टॉप एज लगा।
शुभमन गिल के 2500 रन पूरे
इंटरनेशनल क्रिकेट में बैटर शुभमन गिल ने 2500 रन पूरे किए। गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 34 रन की पारी खेली। इंटरनेशनल क्रिकेट में गिल के नाम 7 शतक और 9 अर्धशतक हैं।
किशन ने जमाया 5वां अर्धशतक
ओपन करने उतरे विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने करियर का 5वां अर्धशतक जमाया। वे 55 बॉल पर 55 रन बनाकर आउट हुए। किशन ने लगातार दूसरे वनडे में अर्धशतक जमाया।
ईशान किशन ने 51 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की।
ईशान-गिल ने 90 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
पिछले मुकाबले में इकलौता अर्धशतक जमाने वाले ईशान किशन और शुभमन गिल ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 90 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को गुडाकेश मोती ने तोड़ा। यहां गिल 34 रन बनाकर आउट हुए।
फोटो में देखिए भारत-वेस्टइंडीज दूसरे वनडे का रोमांच
कुछ देर के बाद बारिश बंद हो गई और मैच दोबारा शुरू हुआ।
24.1 का खेल हुआ था तभी बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।
शुभमन गिल 34 रन पर आउट हुए। उन्होंने 2500 रन बना लिए हैं।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।
रोहित-कोहली को आराम, सैमसन-अक्षर को मौका
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या टॉस कराने पहुंचे। रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। इन दोनों की जगह संजू सैमसन और अक्षर पटेल को मौका मिला है।
देखिए प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक एथनाज, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, केसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स और अल्जारी जोसेफ।
भारत: हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें…
वनडे वर्ल्ड कप में वापसी पर बेन स्टोक्स का बयान: बोले-रिटारमेंट से वापसी की नहीं सोच रहा; ऐशेज के बाद लेंगे ब्रेक
इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स वनडे से अपने रिटायरमेंट को वापस नहीं लेंगे। इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान स्टोक्स ने खुद ही इस बात की पुष्टि ऐशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट से पहले प्रेस कांफ्रेंस में की है। इसके साथ ही उनके भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलने पर विराम लग गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम:टखने में दर्द की शिकायत
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज से आराम दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। BCCI ने कहा, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टखने में दर्द की शिकायत है और एहतियात के तौर पर मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.