दुबई की गलियों से ग्राउंड रिपोर्ट: यहां भारत-पाक वाले साथ रहते हैं, एक ही थाली में खाते हैं; लेकिन आज नोंकझोंक चल रही है
दुबई10 मिनट पहले
दुबई में भारत और पाकिस्तान दोनों के फैन्स अपने झंडे, फेवरेट खिलाड़ियों की जर्सियां, चौकों-छक्कों के पोस्टर खरीद लिए हैं। लेकिन मजेदार बात ये है कि दोनों दुकान साथ ही जाते हैं। एक ही दुकान से एक भारतीय खिलाड़ियों की जर्सी खरीदता है तो दूसरा पकिस्तान की।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम के अलावा तमाम होटल्स, रेस्तरां, वॉटरफ्रंट रेस्तरां, रूफ टॉप रेस्तरां, स्पोर्टस लाउंज, स्पोर्टस बार, शीशा लाउंज में भी संडे इवनिंग की टेबल्स पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं। आइए आपको दुबई की एक सैर कराते हैं और बताते हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले क्या चल रहा है-
दोस्ती अपनी जगह है, लेकिन क्रिकेट की बाते ही बंट जाता है देश
मुंबई के मिलिंद त्रिवेदी और इस्लामाबाद के अब्दुल रहमान अच्छे दोस्त हैं। दोनों के परिवार साथ में हाईकिंग, ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग और कैम्पिंग पर साथ जाते हैं। त्योहारों पर मिलते है, एक-दूसरे के घर भी नजदीक है। दोनों को क्रिकेट का शौक है पर जब बात क्रिकेट की आती है तो दोनों अपने देश की टीमों को सपोर्ट करते हैं।
मुंबई के मिलिंद त्रिवेदी और इस्लामाबाद के अब्दुल रहमान अच्छे दोस्त हैं। लेकिन दोनों ने अपने-अपने देश के झंडे ले लिए हैं। आज दिनभर ये इसी अंदाज में नजर आएंगे।
हमारी इनसे मुलाकात हुई शेख जाएद रोड पर दुबई फयूचर म्यूजियम के सामने। यहां दोनों में मस्तीभरी नोंक-झोंक चल रही थी। अब्दुल को बाबर आजम, शोएब मलिक और शाहीन आफरीदी से उम्मीदें हैं। मिलिंद को विराट, रोहित, भुवनेश्वर कुमार, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा पर भरोसा है।
मिलिंद कहते हैं कि इंडिया की टीम आईपीएल खेलने के बाद यहां के मौसम के अनुकूल ढल गई है, यह टीम का प्लस पॉइंट होगा। अब्दुल कहते है कि हम तो चाहेंगे कि पाकिस्तान जीते और पाकिस्तान की टीम मेहतन करेगी तो यह मुमकिन भी है। लेकिन हमारी ये नोंकझोंक सिर्फ क्रिकेट तक सीमित है।
दुबई की एक ही टीम से खेलते हैं, लेकिन संडे को अलग-अलग टीमों को सपोर्ट
कपिल मूलचंदानी भारतीय है और जैन उल आबदिन पाकिस्तान के चकवाल शहर से हैं। दोनों का खेलना, खाना-पीना, घूमना-फिरना सब साथ में है। कई बार मैच भी साथ में देखते हैं। जब बात भारत और पाकिस्तान के मैच की हो तो दोनों अपने देश की टीम को सपोर्ट करते हैं।
क्रिकेट में जीती अपनी ट्रॉफियों के साथ कपिल मूलचंदानी।
दोनों 11 साल से दोस्त हैं। दोनों यूएई क्रिकेट के स्टार प्लेयर हैं। कपिल और जैन भी संडे के मैच को लेकर उत्साहित है। दोनों ने कई मैच एक टीम में एक साथ खेले हैं और अपनी टीम को जिताया भी है। लेकिन इस मैच में दोनों अपने-अपने देश की टीम का समर्थन करेंगे।
जैन कहते हैं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी जिस दिन अपनी पूरी लय में होते हैं उस दिन उनके सामने कोई टीम नहीं टिक पाती। चाहे वो भारत हो या ऑस्ट्रेलिया। पाकिस्तानी क्रिकेटप्रेमियों की सारी उम्मीदें बाबर आजम पर जाकर टिकी है पर मुझे शोएब मलिक पर ज्यादा भरोसा है। शोएब मलिक को स्ट्रेसफुल सिचुएशन झेलने और खेलने का अनुभव है। ऐसे स्ट्रेसफुल मैच में अनुभव बहुत काम आता है।
दुबई में ऐसा लग रहा है जैसे कोई बड़ा त्योहार आ गया है
होटल ग्रैंड हयात के सामने बने मैदान में हर शुक्रवार लोकल टूर्नामेंट होते हैं। शुक्रवार की सुबह साढ़े नौ बजे जब हम इस मैदान में पहुंचे तो मैच खत्म हो चुके थे और सब एक-दूसरे से मैच देखने की प्लानिंग पूछ रहे थे। कुछ टिकट खरीदने में कामयाब रहे तो कुछ ने साथ मिलकर मैच देखने की बात कही।
हितेश अंचल इस मैच की टिकट खरीदने में कामयाब रहे, वे स्टेडियम में मैच का मजा लेंगे। हितेश ने कहा कि रोहित शर्मा और कोहली से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं और विश्वास है कि इंडियन बैटसमेन मैच को जीतने में अहम भूमिका निभाएंगे।
एक्स फैक्टर है कोहली और रोहित
सुनील ठाकुर कहते हैं, ‘हमारी टीम के एक्स फैक्टर है रोहित और विराट कोहली। स्पिनर्स भी इस खेल में अहम भूमिका निभाएंगे, यूएई की पिच स्पिनर्स को मदद कर देती है वही पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिनर्स का सामना अच्छी तरह नहीं कर पाते।’
ललित भोजनानी कहते हैं, ‘मैं इस मैच को लेकर बहुत एक्साईटेड हूं। बहुत कोशिश की मैंने लेकिन मैच का टिकट नहीं मिला अब टीवी पर ही देखना पडेगा। मुझे इंडिया के बैटिंग आर्डर से बहुत उम्मीदें है, ऐसा लगता है कि अच्छे रन बनेंगे और बढ़िया मैच होगा।’
इसमें सुनील ठाकुर दाएं और ललित भोजनानी बाएं ओर खड़े हैं। ये लोग दुबई में जमकर क्रिकेट खेलते हैं।
थ्रिलिंग मैच होगा
अदीब कहते हैं, ‘हम लोग तो इस मैच को लेकर थ्रिल्ड है। इंडिया की पोजिशन स्ट्रांग है, टॉप ऑर्डर, मीडिल ऑर्डर बेंटंग स्ट्रांग है, रवींद्र जडेजा बढ़िया बॉलिंग कर रहे हैं। पाकिस्तान को भी कमजोर नहीं समझना चाहिए, बाबर आजम अच्छा खेल रहे हैं। मुझे लगता कम्पेरेटिवली इंडिया ज्यादा स्ट्रांग है। हम तो यही उम्मीद करते हैं कि यह मैच इंडिया जीते और वर्ल्ड कप भी जीते और हम कोहली को वर्ल्ड कप उठाते हुए देखे।’
सबसे दाएं तरफ खड़े शख्स अदीब हैं।
किशोर असनानी कहते हैं, ‘इंडिया की टीम स्ट्रांग है, मैच टक्कर का होना चाहिए लेकिन जिस तरह इंडिया खेल रही है ऐसा लगता नहीं कि वो पाकिस्तान खुद पर हावी होने देगी। सारे बैटसमैन, बॉलर फार्म में हैं हो सकता है कि एकतरपफा मुकाबले में इंडिया जीत जाए या एक रोमांचक मैच में इंडिया जीत का रिकॉर्ड दोहराए।’
उड़ता तीर लग रहे है विरोधी
बालकृष्ण हेगडे कहते हैं, ‘मुझे पाकिस्तान की टीम उड़ता उड़ता तीर लग रही है हमारे पास बहुत सारे हुकुम के इक्के हैं। उनके पास बाबर आजम हैं, हमारे पास पूरी टीम दमदार है। अकेले बाबर आजम क्या करेगा। हमारे एक नहीं तो दूसरा, दूसरा नहीं तो तीसरा प्लेयर कमाल करेगा। मुझे उम्मीद है इंडिया वर्ल्डकप में बेहतरीन खेलेगी।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.