- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Women Tour Of England; India Women Vs England Women 3ODI, Deepti Run Out Charlie Dean Deepti Sharma, Charlie Dean, Ravichandran Ashwin Harmanpreet Kaur, Jhulan Goswami, Renuka Singh, Smriti Mandhana
लंदन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया की स्पिनर दीप्ति शर्मा के रन आउट पर विवाद हो गए है। उन्हें क्रिकेट जगह के कई दिग्गज क्रिटिसाइज कर रहे हैं। क्योंकि, दीप्ति ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग रन आउट कर दिया था। वो भी तब जब डीन टीम इंडिया की जीत में रोड़ा बन रही थी। दरअसल, इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी और डीन एक छोर से रन बना रही थी। जबकि दूसरी छोर से विकेट गिर रहे थे। 43 ओवर के बाद टीम का स्कोर 152/9 रन था और मेजबानों को 18 रन और बनाने थे। तब डीन 46 रन पर नाबाद थी। 44वां ओवर दीप्ति शर्मा लेकर आईं और पहली बॉल पर डीन ने सिंगल ले लिया। अब डेविस स्ट्राइक और डीन नॉन स्ट्राइक पर थीं। एक बॉल डॉट करने के बाद दीप्ति ने बॉलिंग एंड पर रन आउट कर दिया। क्योंकि, वे बॉल छूटने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल आई थीं। चार्ली अपनी इमोशन कंट्रोल नहीं कर सकीं और रोने लगीं। उन्हें आंसुओं के साथ पवेलियन जाना पड़ा।
इस रन आउट की वजह से इंग्लिश टीम हार गई। इसलिए वहां के पूर्व खिलाड़ी दीप्ति को क्रिटिसाइज करने लगे। तो कुछ बचाव में आ गए। इस बीच ट्विटर पर आर अश्विन ट्रेंड पर आ गए। लोग उनके मींम्स और फोटो शेयर करने लगे। ऐसे में भारतीय स्पिनर अश्विन ने कहा- ‘आप लोग अश्विन को ट्रेंड क्यों कर रहे हैं। आज रात की बॉलिंग हीरो कोई और है।’ उन्होंने यह मैसेज दीप्ति को टैग भी किया।
अश्विन ने बटलर को आउट किया था
अश्विन-बटलर के बीच मांकडिंग का विवाद चर्चा में रहा था। हालांकि अब दोनों एक ही टीम के लिए आईपीएल में खेलते हैं। याद दिला दें कि IPL-2019 के दौरान अश्विन ने पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की ओर से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को आउट किया था। तब अश्विन की खूब आलोचना हुई थी।
मांकडिंग खत्म, अब रन आउट कहा जाएगा
एक अक्टूबर 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट में मांकडिंग आउट नहीं होगा। अब यह रनआउट माना जाएगा। ICC ने इसे अमान्य कर दिया है। दुनिया में क्रिकेट संचालित करने वाली संस्था की चीफ एग्जीक्यूटिव कमिटी ने मंगलवार को मांकडिंग को रन आउट की श्रेणी में डाल दिया है।
क्या है मांकडिंग
जब कोई नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज बॉलर के बॉल रिलीज करने से पहले क्रीज छोड़ दे और उसकी वापसी से पहले बॉलर बॉल नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स पर मार दे तो बल्लेबाज को आउट दिया जाता है। इसे क्रिकेट में मांकडिंग में कहा जाता है।
मांकडिंग का सबसे पहला प्रयोग 1948 में हुआ था, जब भारत के महान खिलाड़ी वीनू मांकड़ ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बिल ब्राउन को दूसरे छोर पर आउट किया था। उन्होंने ब्राउन को चेतावनी भी दी थी। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने इसे मांकडिंग का नाम दिया।
यह हैं नियम
गेंदबाज के हाथों से गेंद छूटने से पहले बल्लेबाज अपना क्रीज नहीं छोड़ सकता है। हालांकि, खेल भावना को प्रदर्शित करते हुए गेंदबाज बैटर को चेतावनी दे सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.