दीपक की हुई भारतीय वॉलीबॉल टीम कप्तान: पानीपत की रहने वाली है तंवर; 1 रुपए में की रेलवे अफसर भाटी से शादी
पानीपत6 मिनट पहले
हरियाणा के पानीपत की रहने वाली भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान निर्मल तंवर रेलवे अफसर दीपक भाटी (IES) के साथ परिणय सूत्र में बंध गई हैं। ये शादी बिना दहेज के हुई। सिर्फ एक रुपए और एक जोड़े में निर्मल को दीपक ब्याहकर ले गए।
निर्मल इस समय पुणे में रेलवे में नौकरी कर रही है तो वहीं दीपक भाटी भी मुंबई में रेलवे में अफसर के पद पर तैनात हैं। निर्मल 2019 में भारतीय टीम की कप्तान बनी थी। उनकी कप्तानी में इंडियन टीम ने काठमांडू (नेपाल) में हुई साउथ एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।
इस मैच से निर्मल के फैन हुए थे दीपक
इस जीत में खास बात यह रही कि भारतीय कप्तान निर्मल को डेंगू हो गया था। फाइनल में जब टीम हारने लगी तो आखिरी राउंड में निर्मल खुद मैदान में आ गई। इसके बाद ही ऑफिसर दीपक भाटी ने उनके मैच के वीडियो यूट्यूब पर देखे थे।
तभी से दीपक ने निर्मल से शादी करने का मन बना लिया था। तभी से ही निर्मल के घर रिश्ता भेजना शुरू कर दिया था। पिछले तीन साल से निर्मल से शादी के लिए रिश्ता भेज रहे थे। 2022 में निर्मल के घरवालों ने रिश्ता लिया और शादी की तारीख तय की।
परिणय सूत्र में बंधे निर्मल और दीपक।
शादी में ये VIP हुए शामिल
राष्ट्रीय किसान यूनियन प्रधान मेनपाल चौहान, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह, सांसद संजय भाटिया, विधायक बलबीर सिंह, पूर्व मंत्री बच्चन सिंह, DIG ओम प्रकाश, अर्जुन अवार्डी दलोल सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सूबे सिंह गुर्जर, भीम सिंह चोपड़ा, पूर्व DC सुमेधा कटारिया, एशियन बॉक्सर अंकित, पूर्व विधायक भरत सिंह, साध्वी देवा ठाकुर, बीजेपी नेता धारा सिंह रावल, कांग्रेस नेता अमर सिंह, वॉलीबॉल कोच वैशाली, पूर्व DGP KP सिंह ने शादी समरोह में शिरकत कर दोनों को शुभाकामनाएं दी।
पिता का सपना पूरा करने के लिए शुरू किया था खेल
पिता का सपना पूरा करने के लिए निर्मल ने खेलना शुरू किया था। निर्मल के पिता चाहते थे कि उनके बच्चे खेल में अच्छा प्रदर्शन करें। पांच सितंबर 1996 को पानीपत के आसन कलां गांव में जन्मी निर्मल तंवर ने नौ वर्ष की आयु में ही वॉलीबॉल खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता मदनलाल का 17 मई 2021 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था।
दीपक संग 7 फेरे लेती निर्मल तंवर।
निर्मल के 2019 से अब तक के रिकॉर्ड
- वर्ष 2019 में भारतीय वॉलीबॉल टीम की कैप्टन बनने का मौका मिला और सीनियर नेशनल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता।
- वर्ष 2019 में कोरिया में आयोजित सीनियर एशियन चैंपियनशिप खेली।
- वर्ष 2019 में काठमांडू (नेपाल) में आयोजित साउथ एशियन गेम्स में भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तानी करते हुए स्वर्ण पदक जीता।
- वर्ष 2020 में सीनियर नेशनल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर जीता।
- वर्ष 2021 में भुवनेश्वर में आयोजित सीनियर नेशनल एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर जीता।
- 2022 में तीसरे AVS चैलेंज कप में सिल्वर मेडल जीता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.