- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Cricket Going To Become A Global Sport, T20 Increased In Stature; ICC’s Emphasis On Feeding More Countries So That The Return To The Olympics Is Decided
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीन स्तरों को मान्यता देता है।
टी20 वर्ल्ड कप के उद्घाटन मैच में ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को आसानी से हरा दिया, भले ही इस मैच में बहुत ग्लैमर न रहा हो पर दुनिया इस तरह के मैचों के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक है। 2024 के वर्ल्ड कप में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि इस साल 16 टीमें मैदान में हैं। इसकी बड़ी वजह टी-20 क्रिकेट फॉर्मेट है, जिसके चलते ज्यादा से ज्यादा देश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पा रहे हैं।
आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीन स्तरों को मान्यता देता है। पर सबसे ज्यादा पसंद टी20 को ही किया जा रहा है, क्योंकि इसकी तेज स्पीड इसके प्रसारकों और विज्ञापनदाताओं को खींचती है। इसी के चलते आईसीसी अब इसके वैश्वीकरण को आदर्श के रूप में देखने लगा है। जितने ज्यादा देश भाग लेंगे, उतना ज्यादा पैसा आएगा।
साथ ही इसकी ओलिंपिक में वापसी का मामला ज्यादा मजबूत होगा। कम ही लोग यह बात जानते होंगे कि 1900 में सिर्फ एक बार यह ओलिंपिक में शामिल किया गया था और ब्रिटेन ने गोल्ड मेडल जीता था। अपने 144 साल के इतिहास में इंटरनेशनल क्रिकेट एक्सक्लूसिव गेम ही रहा है। सिर्फ 12 टीमें ही टेस्ट और 20 ही वनडे में हिस्सा ले सकती हैं। पर 2018 में आईसीसी ने अपने सभी 92 गैर टेस्ट प्लेइंग सदस्यों को टी20 इंटरनेशनल का दर्जा दे दिया। इसका मतलब साफ था कि सदस्य देशों के बीच होने वाले मैचों को आधिकारिक माना जाएगा और नतीजों को वैश्विक टी20 रैंकिंग में दर्ज किया जाएगा।
बिग थ्री की बादशाहत
क्रिकेट के वैश्विक रेवेन्यू का बड़ा हिस्सा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत द्वारा खेले जाने वाले मैचों से आता है। जो भी इन ‘बिग थ्री’ के खिलाफ खेलता है, उसे फायदा मिलता है। पर यह तिकड़ी एक-दूसरे को बार-बार खिलाकर भी खासी कमाई कर सकती है। पारंपरिक क्रिकेट खेलने वाले देश इस बोनस से बाहर होने को लेकर चिंता भी जता चुके हैं। हाल ही में पाक क्रिकेट बोर्ड चेयरमैन रमीज राजा ने कहा था कि उनकी क्रिकेट टीम बहुत हद तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर है।
टी20 का बढ़ता दबदबा, आयोजन-प्रसारण से 20 हजार करोड़ कमाई
सिर्फ 2018 से 2019 के दौरान ही इंटरनेशनल टी20 मैचों की संख्या चौगुनी हो गई है। अनुमान है कि आईसीसी 2015 से 2023 के बीच इंटरनेशनल मैचों के आयोजन और प्रसारण से ही 20 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.