दिवाली के लिए बेहतरीन शेयर्स: नए सम्वत के लिए क्या खरीदें, देखिए ब्रोकरेज हाउसों के शेयर्स की पसंदीदा लिस्ट
- Hindi News
- Business
- Diwali Stock , Share Buying, Share Market, Best Shares For Diwali, Return On Shares, Kotak Mahindra, Ultratech, Varun Bevreges, Dmart
मुंबई2 दिन पहले
- कॉपी लिंक
इस दिवाली से अगली दिवाली तक के लिए अगर आप अच्छा फायदा शेयर बाजार से कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ब्रोकरेज हाउस की लिस्ट आ चुकी है। ब्रोकरेज हाउस ने नए सम्वत के लिए इन स्टॉक को चुना है। हालांकि निवेश से पहले आपको इस मामले में अच्छी तरह से रिसर्च करना चाहिए।
चार खंभे दे रहे हैं इकोनॉमी को सपोर्ट
कैपिटल वाया ग्लोबल रिसर्च के सीईओ प्रेम प्रकाश कहते हैं कि निजी खपत, सरकार द्वारा खर्च, निजी निवेश और एक्सपोर्ट जैसे ये चार खंभे इकोनॉमी को ग्रोथ दे रहे हैं। ये सभी इस समय तेजी में हैं। इस वजह से भारतीय इकोनॉमी में रिकवरी दिख रही है। स्टॉक मार्केट की तेजी, कॉर्पोरेट के बढ़ते फायदे, ब्लॉकबस्टर IPO, GST कलेक्शन में रिकॉर्ड, विदेशी निवेश के बढ़ने और कम होती महंगाई दर की वजह से बाजार में लगातार तेजी है।
निफ्टी 50 18,600 पर है
पिछली बार दिवाली में निफ्टी 50 ने 12,700 का लेवल दिखाया जो कि इस बार 18,600 पर है। यानी सम्वत 2076 की तुलना में सम्वत 2077 में इसने 45% का फायदा दिया है। सम्वत 2078 में बाजार में मुनाफा वसूली हो सकती है पर अनुमान है कि सेक्टर और स्टॉक विशेष लगातार एक्शन में रहेंगे। निफ्टी 50 को हम 19,000 से 19,100 के लेवल पर देख सकते हैं। अगली दिवाली तक यह 22,500 से 23,000 तक जा सकता है।
KPR मिल्स के शेयर को 540 रुपए पर खरीदने की सलाह
कैपिटल वाया ने KPR मिल्स के शेयर को 540 रुपए पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 460 रुपए के लेवल पर खरीदी कर सकते हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का फायदा 168 करोड़ रुपए था। मन्नापुरम को 250 रुपए पर खरीदने की सलाह है। इसे 200 रुपए के लेवल पर खरीदा जा सकता है। जबकि जम्मू एंड कश्मीर बैंक के शेयर को 60 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है। इसे 40 रुपए के लेवल पर खरीद सकते हैं।
कोटक बैंक को 2,470 रुपए के लक्ष्य पर खरीदें
कोटक बैंक के शेयर को 2,470 रुपए के लक्ष्य पर खरीद सकते हैं। हाल में यह शेयर जमकर टूटा है। इसे 2,200 रुपए के लेवल पर खरीद सकते हैं। इसने हाल में व्हीकल फाइनेंस का फॉक्सवैगन का पोर्टफोलियो खरीद लिया है। डीमार्ट चलानेवाली अवेन्यू सुपरमार्ट के शेयर्स में जमकर गिरावट आई है। यह 6 हजार से गिरकर 4,700 रुपए पर आ गया है। इसमें 5,950 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है। इसी तरह KEC इंटरनेशनल के शेयर को 660 रुपए पर खरीद सकते हैं। इसे 550 रुपए के लेवल पर खरीदना चाहिए।
कैपिटल वाया ने माइंडट्री के शेयर को 5,378 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। जबकि ONGC के शेयर को 193 रुपए के लक्ष्य पर 162 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है।
प्रभुदास लीलाधर की सलाह
प्रभुदास लीलाधर ब्रोकरेज हाउस ने अपोलो हॉस्पीटल के शेयर को 4,267 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 5,400 रुपए का है। जबकि क्युमिंस इंडिया के शेयर को 875 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 1,200 रुपए तय किया है। फे़डरल बैंक को 102 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह है और इसका लक्ष्य 140 रुपए है। टाटा की कंपनी वोल्टास को इस ब्रोकरेज हाउस ने 1,190 रुपए के लेवल पर खरीदने की सलाह दी है। यह 1,530 रुपए तक जा सकता है।
रिलायंस सिक्योरिटीज की सलाह
रिलायंस सिक्योरिटीज ने भी दिवाली के लिए अपने शेयर की लिस्ट जारी की है। इसने अशोक लेलैंड के शेयर को 171 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 21% का फायदा मिल सकता है। गुजरात गैस में 63% का फायदा मिलने की उम्मीद है। इसे 967 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह है। एचसीएल टेक को 1,480 रुपए पर खरीदने की सलाह है। इसमें 28% का फायदा मिल सकता है।
इंफोसिस में 24% के फायदे का अनुमान
इस ब्रोकरेज हाउस ने इंफोसिस के शेयर में 24% के फायदे का अनुमान लगाया है। जबकि कल्पतरू पावर के शेयर में 58% का फायदा मिल सकता है। यह शेयर 678 रुपए पर जा सकता है जो फिलहाल 428 रुपए पर है। निप्पोन इंडिया के शेयर को इसने 526 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। इसमें 26% का रिटर्न मिलने की उम्मीद है। जबकि रामकृष्ण फोर्जिंग के शेयर में 52% का रिटर्न मिल सकता है। यह शेयर 1,700 रुपए तक जा सकता है। अल्ट्राटेक सीमेंट में 26% और वरुण बेवरेजेस में 39% का फायदा मिलने की उम्मीद है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.