दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल…तीसरा दिन: वेस्ट ने सेंट्रल जोन पर 384 रन की लीड ली, इधर साउथ जोन 211 रन पर ऑलआउट
बेंगलुरु /अलूर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ जोन से दूसरी पारी में विजयकुमार वैशाख ने 5 विकेट लिए।
दलीप ट्राॅफी में 2 सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं। पहला नॉर्थ और साउथ जोन के बीच चल रहा है। वहीं, दूसरा मुकाबला सेंट्रल और वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। सेमीफाइनल के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने वेस्टजोन की ओर से शतक जड़ा। इससे अब वेस्ट जोन दूसरी पारी में 9 विकेट खो कर 292 रन के साथ 384 रन की लीड ले ली है।
दूसरी ओर अलूर में खेले जा रहे नार्थ जोन और साउथ जोन के बीच मुकाबले में नार्थ जोन 211 रन पर ऑलआउट हो गया। साउथ जोन ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की और स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए।
नॉर्थ जोन के प्रभसिमरन सिंह का अर्धशतक
तीसरे दिन नार्थ जोन ने अपनी दूसरी पारी 51/2 के स्कोर के आगे जारी की। प्रभसिमरन सिंह ने 6 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। सिंह ने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अंकित कलसी 29, अंकित कुमार 29, निशांत संधू 15 बना सके। कप्तान जयंत यादव 1 रन पर आउट हो गए। पुलकित नारंग बिना खाता खोले लौटे। इसके बाद में हर्षित राणा आए और 38 रन की पारी खेल लीड बढ़ाई। वैभव अरोरा 4 रन पर आउट हुए। वहीं, बलतेज सिंह (0) नाबाद रहे।
प्रभसिमरन सिंह ने 11 चौके की मदद से 93 में 63 रन की पारी खेली।
साउथ जोन के वैशाख चमके
साउथ जोन से दूसरी पारी में विजयकुमार वैशाख ने 5 विकेट लिए। वहीं, साई किशोर को 3 सफलता मिली। विधवत कवेरप्पा को 2 विकेट मिले।
वेस्ट जोन से पुजारा का शतक
तीसरे दिन वेस्ट जोन ने 149/3 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन पुजारा अर्धशतक लगा चुके थे। उन्होंने आगे खेलना शुरू किया। पुजारा ने 278 बॉल में 133 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, सरफराज खान ने 6 रन हेत पटेल ने 27, अतीत सेठ ने 9 और धर्मेंद्र सिंह जडेजा 9 रन बना कर पवेलियन लौटे।
सेंट्रल जोन की ओर से स्पिन ऑल कुमार ने 4 , सारांश जैन ने 3 और यश ठाकुर ने 1 विकेट लिया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.