- Hindi News
- Sports
- Tokyo Olympic Japan’Prime Minister Said Emergency Implemented In Tokyo Entry Of Fans Is Difficult
टोक्योएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
टोक्यो स्थित ओलिंपिक स्टेडियम, यहां ओपनिंग सेरेमनी सहित कई इवेंट आयोजित होने हैं।
कोरोना महामारी का साया टोक्यो ओलिंपिक का पीछा नहीं छोड़ रहा है। संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए टोक्यो में इमरजेंसी लागू कर दी गई है। अब जापान के प्रधानमंत्री जोशिहिदे सुगा ने आशंका व्यक्त की है कि मुमकिन है ओलिंपिक के सभी इवेंट दर्शकों की गैरहाजिरी में ही आयोजित हों। इस मसले पर आखिरी फैसला पांच पक्षों की मीटिंग के बाद लिया जाना है। ये पांच पक्ष इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी, इंटरनेशनल पैरालिंपिक कमेटी, टोक्यो नगर पालिका, ओलिंपिक आयोजन समिति और जापान सरकार हैं।
IOC प्रेसिडेंट थॉमस बाक आयोजन समिति और जापान सरकार के प्रतिनिधियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए।
22 अगस्त तक टोक्यो में लागू रहेगी इमरजेंसी
जापान सरकार ने पिछले सोमवार को ही टोक्यो में इमरजेंसी लागू करने का फैसला किया है। इमरजेंसी 22 अगस्त तक लागू रहेगी। ओलिंपिक का समापन 23 अगस्त को होना है। जापानी प्रधानमंत्री के मुताबिक ऐसे हालात में दर्शकों की एंट्री की इजाजत देना मुश्किल हो सकता है।
1 सप्ताह में 33% बढ़े कोरोना के मामले
टोक्यो में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 896 नए मामले सामने आए। इसके पिछले गुरुवार को 673 मामले आए थे। यानी एक सप्ताह में संक्रमण की दर करीब 33% बढ़ गई है। टोक्यो में 1 दिन में सबसे ज्यादा मामले 13 मई को सामने आए थे। उस दिन संक्रमण के 1,010 नए मामले आए थे।
टोक्यो प्रशासन ने पहले ही कोरोना के लिए शहर में ओलिंपिक टॉर्च रिले को स्थगित कर दिया है।
स्पॉन्सर्स और ऑफिशियल्स को ही मिल सकती है इजाजत
माना जा रहा है इमरजेंसी के बीच ओलिंपिक वेन्यू पर सिर्फ स्पॉन्सर्स और गेम्स ऑफिशियल्स को ही अंदर जाने की इजाजत दी जा सकती है। ओपनिंग सेरेमनी भी दर्शकों के बिना आयोजित हो सकता है। इससे पहले जापान ने बुधवार को टोक्यो में ओलिंपिक टॉर्च रिले को भी रद्द करने का फैसला किया था।
ओलिंपिक आयोजन के विरोध में जापान के लोग
कोरोना महामारी के कारण जापान के ज्यादातर लोग इस समय ओलिंपिक आयोजन के पक्ष में नहीं हैं। कई अखबारों और वेबसाइट के सर्व में 60% से 70% तक लोग इसे रद्द कराना चाहते हैं। हाल के महीनों में इसको लेकर सड़कों पर प्रदर्शन भी हुए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.