थाईलैंड में एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मैस्कॉट बने बजरंगबली: कहा – हनुमान की तरह की एथलिट को समर्पण दिखाना चाहिए; 12 जुलाई से होगी शुरुआत
- Hindi News
- Sports
- Thailand Asian Athletics Championships 2023; Bajrangbali Named Official Mascot
बैंकाॅक6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 12 से 16 जुलाई के बीच खेली जाएगी।
भगवान हनुमान बुधवार को शुरू होने वाली एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के मैस्कॉट होंगे। इसे चैंपियनशिप की स्थापना की 50वीं एनिवर्सरी पर आयोजित किया जा रहा है। चैंपियनशिप 12 से 16 जुलाई के बीच खेली जाएगी।
भगवान हनुमान की तरह ही लक्ष्य पाने के लिए करनी होगी मेहनत
एशियन एथलेटिक्स एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि, हनुमान, राम की सेवा में गति, शक्ति, साहस और बुद्धि सहित कई पावर्स का इस्तेमाल करते है। साथ ही हनुमान की सबसे बड़ी पावर उनकी अविश्वसनीय रूप से दृढ़ निष्ठा और भक्ति है। इसी तरह एक लक्ष्य को पाने के लिए एथलीट को इन क्वालिटी की जरूरत है।
भारत के प्लेयर्स भी लेंगे भाग
25वीं एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में एशिया के तमाम एथलिट भाग लेंगे। इसमें भारत के शॉट पुट प्लेयर तजिंदरपाल सिंह तूर और लॉन्ग जंप खिलाड़ी मुरली श्रीशंकर के नेतृत्व में भारत चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। पांच दिन होने वाली एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम शनिवार रात दिल्ली और बेंगलुरु से बैंकॉक के लिए रवाना हुई।
बैंकॉक में मौजूद एथलीट 45 अलग-अलग ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करेंगे, जिसमें कोई मैराथन कार्यक्रम निर्धारित नहीं है। थाईलैंड के अलावा, आठ देशों ने टीमों ने इवेंट के हर गेम में हिस्सा लिया है। इसमें हांगकांग, चीन, भारत, इंडोनेशिया, जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया, फिलीपींस और सिंगापुर शामिल हैं।
भारत के तजिंदर पाल सिंह तूर ने 2019 में एशियन चैंपियनशिप के पूट इवेंट गोल्ड जीता था।
नीरज चोपड़ा नहीं खेलेंगे
ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा और काॅमनवेल्थ गेम्स के मेडल विनर अविनाश साबले बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। चोपड़ा और साबले इस समय विदेश में हैं और अगस्त में वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।
चैंपियनशिप में भारत के खिलाड़ी
मेंस टीम
400 मीटर रेस
राजेश रमेश
मोहम्मद अजमल
4×400 मीटर रिले
राजेश रमेश , मुहम्मद अजमल, अमोज जैकब और निहाल जोएल विलियम
800 मीटर रेस
कृष्ण कुमार और मोहम्मद अफसल
1500 मीटर रेस
अजय कुमार सरोज और जिन्सन जॉनसन
5000 और 10000 मीटर
अभिषेक पाल
3000 मीटर
मोहम्मद नूरहसन और बाल किशन
400 मीटर हर्डल्स
यशस पलाक्ष और संतोष कुमार
तेजस्विन शंकर (डेकाथलॉन)
हाई जंप
सर्वेश अनिल कुशारे
लॉन्ग जंप
जेसविन एल्ड्रिन और मुरली श्रीशंकर
अब्दुल्ला अबूबकर (ट्रिपल जंप)
शॉटपुट
तजिंदरपाल सिंह तूर और करणवीर सिंह
जेवलिन थ्रो
डीपी मनु
20 किमी रेस वॉक
अक्षदीप सिंह और विकास सिंह
विमेंस टीम
200 मीटर रेस
ज्योति याराजी
100 मीटर रेस
निथ्या रामराज
400 मीटर रेस
ऐश्वर्या मिश्रा
800 मीटर रेस
चंदा और लविका शर्मा
1500 मीटर रेस
लिली दास
5000 मीटर रेस
अंकिता और पारुल चौधरी
संजीवनी जाधव (10000 मीटर रेस )
प्रीति (3000 मीटर स्टीपलचेज)
हाई जंप
पूजा और रूबीना यादव
बरानिका एलंगोवन (पोल वॉल्ट)
शैली सिंह और एंसी सोजन (लॉन्ग जंप)
शॉटपुट
आभा खटुआ और मनप्रीत कौर
अन्नू रानी (जैवलिन थ्रो) स्वप्ना बर्मन (हेप्टाथलॉन)
20 किमी रेस वॉक
प्रियंका और भावना जाट
4×400 मीटर रिले
रेजोआना मलिक हीना, ज्योतिका श्री दांडी , जिस्ना मैथ्यू और सुभा वेंकटेशन
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.