थाईलैंड ओपन प्री क्वार्टर फाइनल्स: लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज जीते; साइना नेहवाल और सात्विक – चिराग को मिली हार
- Hindi News
- Sports
- Thailand Open 2023 Results Today Score India Lakshya Sen| Saina Nehwal
बैंकाॅक7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![थाईलैंड ओपन प्री क्वार्टर फाइनल्स: लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज जीते; साइना नेहवाल और सात्विक – चिराग को मिली हार थाईलैंड ओपन प्री क्वार्टर फाइनल्स: लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज जीते; साइना नेहवाल और सात्विक – चिराग को मिली हार](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/01/kiran_1685627032.png)
किरण जॉर्ज ने मलेशिया मास्टर्स के फाइनलिस्ट वेंग होंगयांग को लगातार 2 गेम में 21-11 और 21-19 के स्कोर पर हराया।
बैंकॉक में खेले जा रहे थाईलैंड ओपन में मेंस सिंगल्स में भी भारत को कामियाबी मिली। दूसरी और विमेंस सिंगल्स और मेंस डबल्स में भारत के खिलाडियों को निराशा का सामना करना पड़ा।
मेंस सिंगल्स में लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज क्वार्टर फाइनल्स में प्रवेश कर लिया। वहीं भारत की टॉप शटलर साइना नेहवाल और अश्मिता चालिहा को विमेंस सिंगल्स में हार मिली। दूसरी ओर भारत के टॉप प्लेयर सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को मेंस डबल्स में हार मिल गई।
इस खबर में हम राउंड ऑफ 16 के रिजल्ट्स जानेंगे……
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/01/_1685626959.jpg)
लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज लगातार 2 गेम में जीते
लक्ष्य सेन और किरण जॉर्ज ने शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य सेन का मुकाबला चीन के ली शिफेंग के खिलाफ हुआ। ली शिफेंग के खिलाफ सेन ने लगातार 2 गेम में मैच जीत लिया। पहला मैच 21-17 और सूरा 21-15 से जीता।
दूसरी ओर यंग शटलर किरण जॉर्ज ने सरप्राइज किया। नंबर 9 शटलर को हारने के बाद राउंड ऑफ 16 में जॉर्ज ने मलेशिया मास्टर्स के फाइनलिस्ट वेंग होंगयांग को लगातार 2 गेम में 21-11 और 21-19 के स्कोर पर हराया।
![किरण जॉर्ज ने चीन के वेंग को हराया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/01/kiran-george_1685627303.png)
किरण जॉर्ज ने चीन के वेंग को हराया।
विमेंस सिंगल्स में साइना और चालिहा एक तरफा मुकाबले में हारी
विमेंस सिंगल्स में भारत की साइना नेहवाल और अश्मिता चालिहा एकतरफा मुकाबल;इ में लगातार 2 गेम में हारे।
साइना का मुकाबला चीन के ही बिंगजियाओ के खिलाफ हुआ। बिंगजियाओ ने सेना को 2 गेम में 21-11 और 21-14 के स्कोर पर करारी हार दी।
वहीं, भारत की अश्मिता चालिहा का मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ हुआ। मारिन ने चालिहा को 21-18 और 21-13 से हराया।
![साइना इस सीजन एक भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/01/nehwal_1685627242.png)
साइना इस सीजन एक भी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाई है।
सात्विक-चिराग रोमांचक मुकाबले में हारे
मेंस डबल्स में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। सात्विक- चिराग का इंडोनेशिया के मौलाना और फिकरी से हुआ। पहला गेम सात्विक चिराग ने 26-24 से जीता। इसके बाद इंडोनेशिया की जोड़ी ने 11-17 और 21-17 से मुकाबले जीते।
![सात्विक-चिराग तीन गेम में 2-1 से हारे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/06/01/satwik-chirag-1_1685627126.png)
सात्विक-चिराग तीन गेम में 2-1 से हारे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.