थाईलैंड ओपन क्वार्टरफाइनल: लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में पहुंचे, वंडर बॉय किरण जॉर्ज को फ्रेंच शटलर के खिलाफ हार मिली
- Hindi News
- Sports
- Thailand Open 2023 Indian Qualifier Update; Lakshya Sen Kiran George
स्पोर्ट्स डेस्कएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
थाईलैंड के बैंकॉक में खेले जा रहे थाईलैंड ओपन में भारत के टॉप यंग शटलर लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल्स में जगह बना ली है। लक्ष्य ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मलेशिया के लुआंग जून हाओ को हराया।
दूसरी ओर वर्ल्ड नंबर 9 शी यू की को और चीन के टॉप शटलर्स में से एक वेंग होंग्यांग को हारने के बाद इंडिया के नए खिलाड़ी किरण जॉर्ज को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव ने हराया।
थाईलैंड ओपन में अब लक्ष्य सेन बने हुए है। लक्ष्य के अलावा हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय शटलर्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है।
लक्ष्य सेन सीजन में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
भारत के टॉप यंग शटलर लक्ष्य सेन सीजन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। थॉमस कप जीतने के बाद लक्ष्य सेन लय में नजर नहीं आए थे। लेकिन थाईलैंड ओपन में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में लगातार 2 गेम में जीत दर्ज की। लक्ष्य सेन का मुकाबला लुआंग जून हाओ से हुआ।
पहले गेम में लक्ष्य और लुआंग जून हाओ के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। लक्ष्य ने पहले 10-11 से बढ़त बनाई। कुछ देर बाद दोनों का स्कोर 17-17 से बराबर हो गया। लक्ष्य ने शानदार वापसी करते हुए फुर्तीला खेल दिखाया और 21-19 से गेम जीत लिया। दूसरा गेम पूरी तरह लक्ष्य के पाले में रहा। लक्ष्य ने आसान गेम 21-11 से जीता।
लक्ष्य का सेमीफाइनल मुकाबला थाईलैंड के वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट कुनलवुत वितिदसर्न से होगा।
किरण फ्रेंच ऑपोनेंट पोपोव के खिलाफ हारे
बेंगलुरु बॉय किरण जॉर्ज का मुकाबला फ्रांस के तोमा जूनियर पोपोव के खिलाफ हुआ। पोपोव ने जॉर्ज को लगातार 2 गेम में 6-21 और 17-21 से हराया। किरण ने गेम में वापसी करने की कोशिश की। लेकिन वे नाकाम रहे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.