तेवतिया ने चौका लगाकर गुजरात को जिताया: आखिरी ओवर में बोल्ड हुए गिल, सोनू सूद जिंटा के साथ स्टेडियम पहुंचे; देखें मोमेंट्स
मोहाली14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। मोहाली के IS बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में गुजरात ने 19.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
शुभमन गिल आखिरी ओवर में बोल्ड हो गए, जबकि राहुल तेवतिया ने आखिरी मोमेंट पर मैच जिताया।वहीं अरबाज खान और सोनू सूद प्रीति जिंटा के साथ मैच देखने पहुंचे। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
प्रभसिमरन लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट
पंजाब किंग्स के ओपनर प्रभसिमरन सिंह लगातार दूसरे मैच में शून्य पर आउट हो गए। गुजरात के मोहम्मद शमी ने मैच की दूसरी बॉल पर ही उन्हें पवेलियन भेजा। प्रभसिमरन ने शॉर्ट बॉल को फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन राशिद को कैच थमा बैठे। इसके पहले सनराइजर्स के खिलाफ भी प्रभसिमरन मैच की पहली बाॅल पर ही आउट हो गए थे।
प्रभसिमरन ने 4 मैचों में कुल 83 रन बनाए हैं।
सोनू सूद, अरबाज पंजाब को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे
बॉलीवुड स्टार अरबाज खान और सोनू सूद पंजाब किंग्स का मैच देखने मोहाली के PCA स्टेडियम पहुंचे। अरबाज अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ दिखे। प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में अरबाज और उनकी गर्लफ्रेंड के साथ मौजूद रहीं।
अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ प्रीति जिंटा।
प्रीति जिंटा ने फैंस के साथ सेल्फी ली।
सोनू सूद ने भी प्रीति जिंटा के साथ मैच देखा।
साहा ने आखिरी पलों में हार्दिक को रिव्यू के लिए मनाया
गुजरात के रिद्धिमान साहा के रिव्यू ने जितेश शर्मा को पवेलियन भेजा। 13वें ओवर की दूसरी बॉल मोहित शर्मा ने शॉर्ट ऑफ लेंथ फेंकी। जितेश ने बैकफुट पंच किया, लेकिन बॉल मिस कर गए। साहा ने अपील की, लेकिन अंपायर ने बैटर को नॉटआउट करार दिया।
साहा ने हार्दिक पंड्या से रिव्यू लेने की मांग की। हार्दिक ने आखिरी सेकंड में रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि बॉल जितेश के बैट को छूते हुए विकेटकीपर के पास गई थी। अंपायर को अपना फैसला बदलना बड़ा और जितेश 25 रन बनाकर आउट हो गए।
विकेट के बाद खुशी मनाते रिद्धिमान साहा और टीम के बाकी खिलाड़ी।
रिद्धिमान साहा के कहने पर हार्दिक पंड्या ने आखिरी सेकंड में रिव्यू लिया।
सैम करन ने गिल को क्लीन बोल्ड किया
मैच के आखिरी ओवर की दूसरी बॉल पर सैम करन ने अपनी फास्ट बॉल से सेट बैटर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया। गिल के आउट होने के बाद पंजाब के जीतने की उम्मीदें बढ़ीं। टीम को तब 4 बॉल में 6 रन की जरूरत थी।
गिल 67 रन बना कर पवेलियन लौटे
राहुल तेवतिया ने मैच जिताया
गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने आखिरी मोमेंट में मैच जिताया। गुजरात को आखिरी 2 बॉल पर 4 रन की जरूरत थी। यहां राहुल ने सैम करन की पांचवी बॉल को सुंदरता से फाइन लेग पर स्कूप खेलते हुए चौका लगा दिया। इसके साथ ही टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया।
तेवतिया ने फाइन लेग पर स्कूप शॉट से चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
अब देखें मैच से जुड़े कुछ खास फोटोज..
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.