तीसरे वनडे से पहले बढ़ा द्रविड़ का BP: तिरुवनंतपुरम की बजाय बेंगलुरू रवाना हुए, 15 जनवरी को मैच
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
द्रविड़ की यह फोटो उनके साथ यात्रा कर रहे एक फैन ने अपने सोशल अकाउंट में पोस्ट की।
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की तबियत खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय कोच का ब्लेड प्रेसर बढ़ गया है। ऐसे द्रविड़ टीम के साथ तिरुवनंतपुरम जाने की वजाए कोलकाता से बेंगलुरू रवाना हो गए हैं।
भारतीय टीम को 15 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वनडे तिरुवनंतपुरम में खेलना है।
BCCI ने कहा है कि द्रविड़ तीसरे वनडे से पहले तिरुवनंतपुरम पहुंच जाएंगे। हालांकि, उनके स्वास्थ्य पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि द्रविड़ दूसरे वनडे मैच के बाद बीमार हुए थे। जिसके बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के डॉक्टर्स ने उनका चेकअप किया। वे शुक्रवार की सुबह कोलकाता से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए थे।
बोर्ड सूत्रों ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। अब वे पूरी तरह फिट हैं। बोर्ड के सूत्र बताते हैं कि द्रविड़ शनिवार को ही टीम से जुड़ जाएंगे।
2-0 से आगे है भारत
तीसरा वनडे मैच अब औपचारिकता है, क्योंकि भारतीय टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।
4 विकेट से जीता था दूसरा मैच
टीम इंडिया ने एक दिन पहले गुरुवार को वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 विकेट से जीता था। इस मुकाबले में केएल राहुल ने सराहनीय पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.