- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ajinkya Rahane | South Africa Vs India; Sunil Gavaskar On Cheteshwar Pujara Future With India Test Team
जोहान्सबर्गकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली चोट के कारण बाहर हो गए थे। टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में थी और दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ खड़ी है। हार के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उनसे विराट कोहली को लेकर सवाल किए गए।
द्रविड़ ने इस दौरान कोहली की इंजरी और उनकी फिटनेस पर अपडेट दी है। उन्होंने कहा, ‘कोहली जिस तरह से नेट्स पर अभ्यास कर रहे हैं वो फिट नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभी तक उन्होंने फिजियो से इस पर चर्चा नहीं की है, लेकिन जो कुछ सुन रहे हैं और उनके साथ बातचीत करने से लग रहा है उससे यही जान पड़ता है कि भारतीय टेस्ट कप्तान फिट हैं।’
पीठ में अकड़न की वजह से नहीं खेला जोहान्सबर्ग टेस्ट
दूसरे टेस्ट में विराट कोहली पीठ में अकड़न की वजह मुकाबला नहीं खेल सके। टॉस से कुछ ही मिनट पहले इस मैच से विराट के बाहर होने की खबर सामने आई थी। उनकी जगह राहुल टॉस के लिए आए। राहुल ने बताया कि कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में अकड़न के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
द्रविड़ के इस बयान से साफ पता चलता है कि विराट कोहली केपटाउन में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में वापसी करते दिख सकते हैं।
जोहान्सबर्ग में भारत की पहली हार
जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय टीम की 29 सालों में ये पहली हार थी। टीम इंडिया ने इस मैदान पर पहला टेस्ट साल 1992 में खेला था। वो मैच ड्रॉ रहा था। इस मुकाबले से पहले भारत ने यहां खेले 5 टेस्ट मैचों में से दो में जीत हासिल की थी, जबकि 3 मुकाबले ड्रॉ हुए थे। 29 साल में साउथ अफ्रीका की टीम कभी भी भारतीय टीम को मात नहीं दे पाई है, लेकिन गुरुवार को ये सिलसिला भी टूट गया।
अनफिट विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने पहली बार कप्तानी की और इस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
राहुल द्रविड़ का बतौर कोच ये पहली हार थी। कोहली के टीम में ना होने से गेंदबाज में जोश की कमी साफ नजर आ रही थी। वहीं, राहुल की कप्तानी में भी कोई धार नजर नहीं आई। तीसरे टेस्ट में अगर कोहली वापसी करते हैं तो टीम इंडिया ये टेस्ट मैच जीतकर पहली बार अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.