तीसरे टी-20 के दौरान मैदान में घुसा युवक: उमरान मलिक के पैर पकड़े; श्रीलंकाई खिलाड़ी ने पकड़कर सिक्योरिटी को सौंपा
राजकोट4 दिन पहले
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई थी। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इस मैच के खत्म होते ही एक युवक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देते हुए मैदान में घुस गया। उस समय श्रीलंका और भारतीय टीम के खिलाड़ी मैदान पर ही थे। ऐसे में सुरक्षाकर्मी तुरंत हरकत में आए और युवक को पकड़ कर मैदान से बाहर किया।
उमरान मलिक के पैरों पर गिर पड़ा
युवक गुलाटी मारते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास जा पहुंचा। युवक ने मैदान में मौजूद उमरान मलिक के पैरों को पकड़ लिया। उसके बाद वह मैदान में दौड़ने लगा। सुरक्षाकर्मियों को उसे पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि इसी दौरान श्रीलंका के एक खिलाड़ी ने उसे पकड़ लिया और बाउंसर के हवाले कर दिया।
मैच खत्म होने के ठीक बाद युवक गुलाटी मारते हुए ग्राउंड में घुस गया।
युवक को पकड़ने के लिए सुरक्षाकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी।
पहला मौका नहीं जब ग्राउंड में घुसा कोई फैन
यह पहला मौका नहीं है, जब कोई फैन ग्राउंड में घुस गया हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान एक भारतीय फैन रोहित शर्मा से मिलने पहुंच गया। बाद में मैदान पर सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और बाहर निकाला। फैन पर 6.50 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। वहीं साल 2021 में लॉर्डस में खेले एक टेस्ट मैच के दौरान एक फैन ग्राउंड में पहुंच गया था।
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत-जिम्बाब्वे मैच के बीच रोहित से मिलने के लिए फैन ग्राउंड में घुस गया था।
मैदान को मिलते हैं माइनस पॉइंट, बैन भी कर देते हैं
ICC ऐसी घटनाओं पर नजर रखता है। BCCI पैनल अंपायर राजीव रिसोड़कर बताते हैं कि सिक्योरिटी ब्रेक की घटनाओं पर होस्ट ग्राउंड को माइनस पॉइंट दिए जाते हैं। लगातार तीन घटनाओं के बाद उस ग्राउंड को बैन कर दिया जाता है। उनका मानना है कि इंटरनेशनल मैच के दौरान ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। ऐसी घटनाओं से पूरे मुकाबले की सुरक्षा पर सवाल उठता है। उन्होंने बताया कि एक बार इंदौर के स्टेडियम में भी मैच के दौरान दर्शक घुस आया था, तब हमें (मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) भी BCCI को सफाई देनी पड़ी थी।
मैच से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें…
तीसरे टी-20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में तीसरा टी-20 मैच 91 रन से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। साल की पहली टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 10 बड़े रिकॉर्ड्स बने। इनमें श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका का भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला खिलाड़ी बनना, युजवेंद्र चहल का भारत के लिए टॉप विकेट टेकर बनना और सूर्यकुमार यादव का 6 महीने के अंदर तीसरा टी-20 शतक जमाना शामिल है। हम सभी 10 रिकॉर्ड को एक-एक जानेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
सूर्या ने विकेट के पीछे बटोरे 44 रन
भारत ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को 91 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। यह श्रीलंका पर भारत की भारत में पांचवीं सीरीज जीत है। आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा। भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और 20 ओवर में 228 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 137 रन ही बना सकी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
मेरी बैटिंग देखकर तो क्रिकेट नहीं शुरू किया होगा
श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए आखिरी सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। सूर्या की इस पारी के कोच राहुल द्रविड़ भी मुरीद हो गए। मैच के बाद द्रविड़ ने BCCI टीवी के लिए सूर्यकुमार का इंटरव्यू लिया। द्रविड़ ने जब सूर्या से पूछा कि बचपन में आपने मेरी बैटिंग देखकर तो प्रैक्टिस नहीं की होगी? इस पर सूर्या ने हंसते हुए जवाब दिया- ऐसा नहीं है। पढ़िए, इस इंटरव्यू के दिलचस्प सवाल जवाब… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.