चटगांवएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम बांग्लादेश के टूर पर है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में मंगलवार को बांग्लादेश ने आखिरी वनडे में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया। हार के कारण अफगानिस्तान बांग्लादेश का वाइट वाश नहीं कर सका, लेकिन 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान 45.2 ओवर में 126 रन बना कर ऑलआउट हो गया। टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 23.3 ओवर में 3 विकेट खो कर टारगेट हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान का टॉप आर्डर फेल
टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की। ओपनिंग रहमानुल्लाह गुरबाज 6 रन और इब्राहिम जादरान 1 रन बना कर पवेलियन लौटे। तीसरे नंबर पर आए रहमत शाह बिना खाता खोले वापस लौटे। कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी दूसरे छोर पर डटें रहे, लेकिन 22 के स्कोर पर तेजुल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए। मोहम्मद नबी 1 और नजीबुल्लाह जादरान 10 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजई ने अर्धशतकीय पारी खेली और 56 रन बनाए। अद्बुल रहमान, जिया-उर रहमान और मुजीब उर रहमान क्रमश: 4,5 और 11 रन बना कर पवेलियन लौटे। इस तरह बांग्लादेश टीम 126 रन पर ऑलआउट हो गई।
शोरीफुल इस्लाम की शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश के शोरीफुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी कर 4 विकेट चटके। तस्कीन अहमद और तेजुल इस्लाम को 2 विकेट मिले। वहीं, मेहिदी हसन और शकील अल हसन को 1-1 सफलता मिली।
लिटन दास ने खेली अर्धशतकीय पारी
बांग्लादेश के ओपनर्स मोहम्मद नईम और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की। मोहम्मद नईम 0 रन बना कर पवेलियन लौटे। दास एक छोर से रन बनाते रहे। नजमुल शांतो 11 रन और शकील अल हसन 39 रन बना कर आउट हुए। इतनी देर में दूसरे छोर से कप्तान लिटन दास ने अर्धतक जड़ दिया और नाबाद 53 रन बनाए उनके बाद तौहीद हृदोय22 रन पर नाबाद रहे। इस तरह टीम ने 3 विकेट खो कर 23.3 ओवर में 129 रन का टारगेट चेज कर लिया।
बॉलिंग में अफगानिस्तान के फाजलहक फारूकी को 2 और मोहम्मद नबी को 1 विकेट मिला।
अफगानिस्तान ने जीती सीरीज
अफगानिस्तान ने 3 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। अफगानिस्तान ने 17 रन और सूरा वनडे 142 रन से जीता था। अब टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.