- Hindi News
- Sports
- Archery World Cup 2022 | India Got Third Medal As Indian Recurve Women’s Team Wins Silver
पेरिस2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दीपिका कुमारी की अगुवाई में तीरंदाजी वर्ल्ड कप खेल रही भारतीय रिकर्व महिला टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा है। यह टीम चीना ताइपे के खिलाफ फाइनल मुकाबला 5-1 से हार गई है।
इस सिल्वर के बाद भारत का अभियान एक गोल्ड और दो सिल्वर के साथ समाप्त हुआ। पेरिस में आयोजित इस प्रतियोगिता में रविवार को दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और सिमरनजीत कौर की तिकड़ी चीनी ताइपे से सीधे सेट में 1-5 (53-56 56-56 53-56) से हार गई।
रोचक रहा मुकाबला
विजेता टीम में रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली लेई चिएन यिंग भी शामिल थीं। इस तीसरी वरीय तीरंदाज ने शुरू में ही दबाव बना दिया। पहले सेट को चीनी ताइपे ने 3 अंक से जीता। फिर भारतीय तीरंदाजों ने दूसरा सेट 56-56 से बराबर कराया। लेकिन वह काफी नहीं था। अगले ही सेट में चीनी पाइपे की तीरंदाजों ने वापसी करते हुए गोल्ड अपने नाम कर लिया। इस सेट का स्कोर 56-53 रहा।
यहां बता दें कि फाइनल में हर सेट के 2 अंक होते हैं। फाइनल के दो सेट चीनी ताइपे ने जीता। और एक सेट टाई रहा।
सुरेखा-अभिषेक की जोड़ी ने दिलाया था गोल्ड
प्रतियोगिता के कंपाउंड मिक्स्ड टीम इवेंट में ज्योति सुरेखा और अभिषेक वर्मा की भारतीय जोड़ी ने गोल्ड जीता। इस जोड़ी ने फ्रांस की रॉबिन जाटमा और लिसेल जाटमा को 152-149 से परास्त किया। सुरेखा को कंपाउंड विमेन सिंगल्स इवेंट में सिल्वर भी मिला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.