- Hindi News
- Sports
- Archery Asia Cup 2023 Tashkent Stage 2 India Medal Update | Archery News
स्पोर्ट्स डेस्कएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत 14 मेडल के साथ टेबल के टाॅप पर पहुंच गया।
भारतीय तीरंदाजों ने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में आयोजित एशिया कप 2023 स्टेज-2 में शुक्रवार को कुल 9 मेडल जीते। जिसमें 5 गोल्ड, 2 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज शामिल हैं। भारत ने विमेंस कम्पाउंड टीम, मेंस कम्पाउंड टीम और मिक्स्ड टीम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते। वहीं रिकर्व टीम इवेंट में सिल्वर और इंडिविजुअल में दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।
भारत ने चीन के खिलाफ 3 फाइनल हारे। कुल मिलाकर, रिकर्व तीरंदाजों ने दो गोल्ड और 3 सिल्वर जीते, जिसने भारत को 14 मेडल के साथ लास्ट से टाॅप पोजीशन पर पहुंचा दिया।
विमेंस-मेंस कंपाउंड टीम
विमेंस कंपाउंड टीम कैटेगरी में तीरंदाजों ने दमदार प्रदर्शन किए। विमेंस और मेंस कंपाउंड टीम ने गोल्ड अपने नाम किए। विमेंस कंपाउंड टीम में प्रगति, रागिनी मार्को और परनीत कौर ने फाइनल में कजाकिस्तान की टीम को 231-223 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं मेंस कंपाउंड टीम इवेंट में अभिषेक वर्मा, कुशाल दलाल और अमित की तिकड़ी ने फाइनल मुकाबले में हांगकांग को 233-227 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
मेंस कंपाउंड टीम इवेंट में अभिषेक वर्मा, कुशाल दलाल और अमित।
विमेंस कंपाउंड टीम में प्रगति, रागिनी मार्को और परनीत कौर
मेडल जीतने के बाद मिक्स्ड कंपाउंड टीम।
मिक्स्ड टीम इवेंट में भी भारत को गोल्ड
मिक्स्ड टीम इवेंट में भी अभिषेक वर्मा और परनीत कौर की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में फाइनल में कजाखस्तान को 157-145 से हराया।
भिषेक वर्मा और परनीत कौर ने गोल्ड जीता।
रिकर्व टीम इवेंट के फाइनल में भारत को मिली हार
रिकर्व टीम इवेंट के फाइनल में भारत को चीन के खिलाफ हारकर सिल्वर से संतोष करना पड़ा। इस टीम में संगीता, मधु वेदवान और तनिषा वर्मा शामिल रहीं।
संगीता, मधु वेदवान और तनिषा वर्मा ने सिल्वर जीता।
इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज
भारत ने विमेंस और मेंस इंडिविजुअल इवेंट में ब्रॉन्ज जीते। विमेंस इंडिविजुअल इवेंट में परनीत कौर ने कजाकिस्तान की एडेल जेक्सेनबिनोवा को 143-141 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
वहीं मेंस इंडिविजुअल इवेंट में कुशाल दलाल ने कजाकिस्तान के सर्गेई ख्रिस्तिच को 143-141 से हराकर जीता ब्रॉन्ज मेडल जीता।
परनीत कौर ने जीता।
जीत के बाद कोच के साथ कुशाल दलाल।
मेंस और मिक्स्ड टीम में भी मेडल
मृनाल चौहान, तुषार शेल्के और जयंत तालुकदार ने मेंस टीम फाइनल में चीन को 5-1 (57-54, 54-54, 54-51) से मात दी। चौहान और संगीता की मिक्स्ड टीम जोड़ी ने चीन को 5-4 (36-37, 39-39, 37-36, 37-37, 20-18) से हराया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.