इंग्लैंड15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एलेक्स हेल्स एक बार फिर इंग्लैंड स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं। उन्हें पाकिस्तान टूर और 2022 के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल कर लिया गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को ये घोषणा की। राईट हैंड बैटर हेल्स को विकेटकीपर-बैटर जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में स्थान दिया गया है। दरअसल, जॉनी बेयरस्टो को गोल्फ खेलते समय बाएं पैर में चोट लग गई थी। जिसके बाद निकट भविष्य में उनके क्रिकेट खेलने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में सिलेक्टर्स कमेटी ने उनकी जगह हेल्स को मौका देने का निश्चय किया।
गौरतलब है कि हेल्स पिछले तीन साल से इंग्लैंड टीम के किसी भी मैच का हिस्सा नहीं रहे हैं। पिछली बार इंग्लैंड के लिए वे मार्च 2019 में खेले थे।
हेल्स प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के लिए पाए गए थे दोषी
एलेक्स हेल्स ने अब तक 60 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने आठ अर्धशतक और एक शतक बनाया है। 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन करने के मामले में हेल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव थी। जिसके बाद सिलेक्टर्स ने हेल्स को इंग्लैंड स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद से अब तक हेल्स को किसी भी मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया। अब तीन साल बाद उन्हें फिर से मौका दिया जा रहा है।
ये है पाकिस्तान टूर और 2022 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड स्क्वाड: जोस बटलर (कैप्टेन, विकेटकीपर), मोईन अली, हैरी ब्रूक, सैम करेन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
ट्रेवलिंग रिजर्व्स: लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, टाइमल मिल्स
पाकिस्तान टूर के लिए इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कैप्टेन, विकेटकीपर), मोईन अली, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, सैम करेन, बेन डकेट, लियाम डॉसन, रिचर्ड ग्लीसन, एलेक्स हेल्स, टॉम हेल्म, विल जैक्स, डेविड मालन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स, ल्यूक वुड, मार्क वुड
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.