तमिलनाडु लीग: पहली बार राज्य स्तरीय लीग में नीलामी; अश्विन, कार्तिक जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Auction In State Level League For The First Time; Players Like Ashwin, Karthik Will Participate
चेन्नई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- 972 खिलाड़ियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
देश का टी20 क्रिकेट लीग कल्चर एक नए मुकाम पर पहुंच गया, जब गुरुवार को तमिलनाडु राज्य की स्थानीय तमिलनाडु प्रीमियर लीग (टीएनपीएल) में खिलाड़ियों के चयन के लिए दो दिवसीय नीलामी की शुरुआत हुई। आईपीएल ऑक्शन की तर्ज पर आयोजित ये नीलामी महाबलीपुरम के प्लश होटल में आयोजित हो रही है। पहले दिन की नीलामी में चेन्नई के टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज साई सुदर्शन सबसे महंगे बिके। 21 साल के सुदर्शन को लाइका कोवई किंग्स ने 21.6 लाख रुपए की रिकॉर्ड राशि देकर खरीदा।
नीलामी में लीग की कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनकी अधिकतम पर्स राशि 70 लाख रुपए है। नीलामी के लिए 972 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में पहली बार खिलाड़ियों के चयन के लिए नीलामी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। इससे पहले के 6 सीजन में खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के माध्यम से टीमों में शामिल किया गया था। लीग का 7वां सीजन आगामी जून-जुलाई में होना संभावित है। प्रसिद्ध एंकर चारु शर्मा ने नीलामी का संचालन किया।
नीलामी में 4 कैटेगरी, इंटरनेशनल खिलाड़ी का बेस प्राइज 10 लाख
नीलामी के लिए खिलाड़ियों को 4 कैटेगरी में बांटा गया है। कैटेगरी ए में इंटरनेशनल खेल चुके खिलाड़ी, कैटेगरी बी में बीसीसीआई के सीनियर डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेल चुके खिलाड़ी, कैटेगरी सी में टीएनपीएल के 30 से ज्यादा मैच खेल चुके खिलाड़ी और और डी कैटेगरी में अन्य प्लेयर्स शामिल हैं। इंटरनेशनल खिलाड़ियों का बेस प्राइज 10 लाख रुपए है। न्यूनतम 1.50 लाख रुपए बेस प्राइज रखा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.