चट्टोग्राम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तमिम ने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट मिलाकर 15205 रन बनाए।
बांग्लादेश के कप्तान और ओपनिंग बैटर तमिम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने गुरुवार को चट्टोग्राम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिटायरमेंट अनाउंस किया। कैमरे के सामने अनाउसमेंट करते हुए उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े।
34 साल के तमिम ने बांग्लादेश के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए, वह टीम के लिए कुल 25 इंटरनेशनल सेंचुरी लगा चुके थे।
अफगानिस्तान से हार के बाद रिटायरमेंट लिया
तमिम की कप्तानी में बांग्लादेश ने बुधवार को अफगानिस्तान के 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला। बारिश से बाधित मैच में टीम को अफगानिस्तान ने 17 रन से हरा दिया। तमिम इस मुकाबले में 21 गेंद खेलकर 13 रन ही बना सके।
मुकाबले में हार के बाद तमिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। अपना रिटायरमेंट अनाउंस करते हुए उनकी आंखों से आंसू निकल आए। वह बोले, ‘कल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला मेरा आखिरी इंटरनेशनल मैच था।’
तमिम इकबाल प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिटायरमेंट अनाउंस करते हुए इमोशनल हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे।
‘मैंने अपना बेस्ट दिया’- तमिम
रिटायरमेंट अनाउंस करते हुए तमिम ने कहा, ‘मेरे लिए यही अंत है। मैंने हमेशा अपना बेस्ट दिया और इसी वक्त से मैं रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं। ये फैसला अचानक नहीं लिया, मैं कई दिनों से इस बारे में सोच रहा था। मैं कारण नहीं बताना चाहता, लेकिन मैंने अपने परिवार से बात करने के बाद ही ये कदम उठाया।’
34 साल के तमिम ने अपने साथी खिलाड़ी, कोच और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद दिया। बांग्लादेश बोर्ड ने टीम के नए कप्तान का नाम जारी नहीं किया है। ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी-20 और बैटर लिट्टन दास टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
बांग्लादेश के लिए 15 हजार रन बनाए
तमिम ने 2007 में वनडे डेब्यू किया था, उसी साल उन्होंने भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप में फिफ्टी लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने वनडे में 14 शतक लगाकर 8313 रन बनाए। टी-20 में भी उनके नाम एक शतक है, उन्होंने पिछले साल इसी समय टी-20 से भी संन्यास की घोषणा कर दी थी।
तमिम ने 70 टेस्ट भी खेले। इनमें उन्होंने 38.89 की औसत से 5134 रन बनाए। तीनों फॉर्मेट मिलाकर उन्होंने 25 शतक लगाए और 15205 रन बनाए।
तमिम ने बांग्लादेश के लिए 4 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। वह 2023 का वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे।
37 वनडे में कप्तानी की
तमिम ने बांग्लादेश के लिए 37 वनडे में कप्तानी की। उन्होंने टीम को 21 मुकाबलों में जीत दिलाई। उन्हीं की कप्तानी में टीम ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया, लेकिन वह टीम से इस बार का वर्ल्ड कप नहीं खेल सकेंगे। उन्होंने 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट में भी टीम की कप्तानी की है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.