ढोल नगाड़े के साथ हुआ टीम इंडिया का स्वागत: इंग्लैंड में वार्म-अप मैच खेलने उतरी रोहित की टीम, भारतीय कलाकारों ने लूट ली महफील
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर अपना वार्म-अप मैच लिस्टर काउंटी के खिलाफ खेलना शुरू कर दिया है। मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। जब दोनों टीमें मैदान पर उतरी तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने देसी अंदाज में शानदार एंट्री ली। खिलाड़ियों का स्वागत मैदान में ढोल नगाड़े बजाते हुए किया गया।
भारतीय कलाकारों ने शानदार डांस किया और तिरंगा लहराया। इसका वीडियो BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि कलाकारों ने भारतीय वेशभूषा पहनकर डांस कर रहे हैं और पूरे जोश के साथ टीमों का स्वागत कर रहे हैं।
मैच में लिस्टर काउंटी के लिए खेल रहे चार भारतीय खिलाड़ी
मैच में टीम इंडिया के चार खिलाड़ी अंग्रेजों के लिए खेलते नजर आ रहे हैं। इनमें ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं। ऐसा पहले भी होता आया है। ज्यादा खिलाड़ी होने के कारण अभ्यास के लिए प्लेयर विपक्षी टीमों के साथ खेलते हैं।
1 जुलाई से खेला जाना है महामुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाना है। यह वही टेस्ट है जो पिछले साल कोरोना के कारण स्थगित हो गया था। जब सीरीज रुकी थी तो भारत 2-1 से आगे था। अगर यह मैच टीम इंडिया जीत जाती है तो 2007 के बाद पहली बार टीम इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी। यानी टीम के पास 15 साल बाद इतिहास रचने का मौका होगा।
वॉर्म-अप मैच के लिए दोनों टीमें
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
लिसेस्टरशायर टीम: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर, अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.